सुनील गावस्कर की गांगुली से मांग, अगले साल से महिलाओं के IPL का आयोजन कराएं
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली से 2021 से महिलाओं के IPL के आयोजन के लिए प्लान बनाने की बात कही है। गावस्कर ने कहा कि IPL से महिला क्रिकेट में ज़्यादा से ज़्यादा टैलेंटेड खिलाड़ियों की खोज की जा सकेगी। गावस्कर का ये बयान उस समय आया है जब भारत ने महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
महिलाओं के लिए कराया जाए IPL का आयोजन- गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड महिला बिग बैश लीग (WBBL) का आयोजन करता है जिससे उन्हें नई-नई खिलाड़ी मिलती रहती हैं और अब भारत को भी महिला IPL का आयोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा, "BCCI और गांगुली से मैं कहना चाहूंगा कि अगले साल से हमें भी महिला IPL का आयोजन करना चाहिए। हमारे पास काफी टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन IPL आने से इनकी संख्या में इजाफा होगा।"
महिला IPL के बाद आने वाले सालों में ट्रॉफियां जीत सकती है भारतीय टीम- गावस्कर
गावस्कर ने आगे कहा कि WBBL में भारत की खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलता है। जिससे उन्हें सीखने को मिलता है। उन्होंने आगे कहा, "भले ही आपके पास आठ टीमें नहीं हैं, लेकिन महिलाओं का IPL काफी प्रभावशाली हो सकता है। इससे महिला खिलाड़ियों को काफी अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा और टैलेंट बाहर निकलेगा। ऐसा होने के बाद धीरे-धीरे ऐसा समय आएगा जब भारतीय महिला टीम ज़्यादा ट्रॉफियां जीतना शुरु करेगी।"
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड कराते हैं महिलाओं की टी-20 लीग
ऑस्ट्रेलिया लगातार महिला बिग बैश लीग का आयोजन कराता है और इसके पांच सफल संस्करण हो चुके हैं। इंग्लैंड भी KIA सुपर लीग के चार सफल संस्करणों का आयोजन कर चुका है। वहीं, BCCI की बात करें तो उन्होंने पिछले दो सालों में महिला IPL (महिला टी-20 चैलेंज) के प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया है, लेकिन उनका कहना है कि पूरी लीग का आयोजन कराने में उन्हें थोड़े समय की जरूरत है।
इस साल महिला टी-20 चैलेंज में खेलेंगी चार टीमें
BCCI ने 2018 में दो टीमों के साथ महिला टी-20 चैलेंज की शुरुआत की थी जिसमें पिछले साल टीमों की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई थी। इस साल भी इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा और इस साल एक और नई टीम को इसमें जोड़ा गया है। IPL के प्लेऑफ वीक के दौरान जयपुर में महिला IPL की चार टीमें कुल सात मुकाबले खेलेंगी। पिछले दो संस्करणों में इसके मैच काफी रोमांचक रहे हैं।
भारत ने गंवाया टी-20 विश्व कप जीतनेे का मौका
भारतीय टीम महिला टी-20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उनके पास विश्व विजेता बनने का मौका था। हालांकि, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 80,000 से ज़्यादा दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कोई मौका नहीं दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 184 का मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भारत 99 पर सिमट गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया।