LOADING...
स्टेडियम खुलने की छूट के बावजूद फिलहाल नहीं हो सकता IPL का आयोजन- BCCI

स्टेडियम खुलने की छूट के बावजूद फिलहाल नहीं हो सकता IPL का आयोजन- BCCI

लेखन Neeraj Pandey
May 18, 2020
10:13 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण भारत में 24 मार्च से लगा लॉकडाउन एक फिर बढ़ा दिया गया है। अब 31 मई तक पूरे भारत में लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने काफी छूट दी है जिसमें स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियमों को खोलना भी शामिल है। भले ही स्टेडियम में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए जाने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन BCCI ने साफ कर दिया है कि फिलहाल IPL का आयोजन नहीं हो सकता है।

बयान

यात्रा प्रतिबंध के कारण नहीं हो सकता IPL- BCCI

BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि जब तक इंटरनेशनल और घरेलू यात्रा पर प्रतिबंध नहीं हट जाता तब तक IPL का आयोजन नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, "यात्रा पर प्रतिबंध जारी है तो IPL का आयोजन नहीं हो सकता है। बिना किसी यात्रा के संभव हुए आप कैसे IPL का आयोजन कर लेंगे? हम गाइडलाइंस को पढ़ रहे हैं और उसी के हिसाब से प्लान करेंगे।"

ट्रेनिंग

खुल गया है खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का रास्ता

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के चौथे चरण में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम में जाने की इजाजत दी है, लेकिन वहां दर्शक नहीं जा सकेंगे। धूमल का इस पर कहना है कि लोकल लेवल पर खिलाड़ियों के लिए अब ट्रेनिंग करना आसान हो जाएगा। हालांकि, खिलाड़ी देश के अलग-अलग हिस्सों में फंस हैं तो पूरी टीम का एक साथ ट्रेनिंग के लिए मैदान में जा पाना संभव नहीं होगा।

Advertisement

IPL

अगस्त से पहले नहीं हो सकती IPL पर कोई बात

ऐसा माना जा रहा है कि IPL को लेकर अगस्त से पहले कोई ठोस बात नहीं की जा सकती है। ज़्यादातर लोगों का मानना है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 विश्वकप स्थगित होगा और उसी समय BCCI को अच्छा विंडो मिल जाएगा। धूमल ने इस बारे में कहा, "टी-20 विश्वकप ICC का इवेंट है। इससे मिलने वाला पैसा ग्लोबल बॉडी को जाता है तो ICC शेड्यूल पर इसे कराने का हर संभव प्रयास करेगी।"

Advertisement

BCCI

कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए इंतजार करेगी BCCI

BCCI ने हाल ही में खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक फिटनेस पर ध्यान रखने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल शुरु किया था। अब स्टेडियम भले ही खुल गए हैं, लेकिन यात्रा पर लगे प्रतिबंध के कारण BCCI अपने कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरु करने के लिए अभी और इंतजार करेगी। हालांकि, स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बात करके लोकल लेवल पर ट्रेनिंग शुरु कराया जा सकता है।

Advertisement