
क्या कोरोना वायरस का IPL पर पड़ेगा फर्क? सौरव गांगुली ने दिया जवाब
क्या है खबर?
चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस ने भारत में भी प्रवेश कर लिया है और अब तक 31 लोगों के इससे संक्रमित होने की खबर है।
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरु होने में अब लगभग तीन हफ्तों का समय बचा हुआ है।
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि IPL तय शेड्यूल के हिसाब से ही होगा, लेकिन डॉक्टर्स द्वारा बताई चीजों का पालन किया जाएगा।
बयान
जरूरी चीजों के बारे में बताएगी मेडिकल टीम- गांगुली
गांगुली ने कहा कि हर प्रकार से बचाव की चीजें अपनाई जाएंगी जिससे खिलाड़ी या फिर दर्शक इस वायरस की चपेट में नहीं आएं और एक मेडिकल टीम विभिन्न चीजों पर काम कर रही है।
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी बचाव अपनाएंगे। मुझे नहीं पता कि अतिरिक्त चीजें क्या की जा सकती हैं। यह केवल मेडिकल टीम ही हमें बता सकती है। मेडिकल टीम अस्पताल के संपर्क में है ताकि जरूरी टीमें उपलब्ध रह सकें।"
अन्य टूर्नामेंट
हर जगह टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं- गांगुली
गांगुली ने आगे कहा कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में है और दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत आ रही है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, "काउंटी की टीमें पूरे विश्व का दौरा कर रही हैं। वे अबु धाबी और UAE में खेलने के लिए जा रही हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है।"
बता दें कि IPL 2020 की शुुरुआत 29 मार्च से मुंबई में होनी है।
कोराना का प्रभाव
गांगुली और पटेल पहले ही कह चुके हैं कोरोना का फर्क नहीं पड़ने की बात
IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने पहले ही कहा है कि कोरोना का प्रभाव IPL पर नहीं पड़ेगा, लेकिन इस पर नजर बनाई गई है।
गांगुली ने भी उसी समय कह दिया था कि आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ और IPL पर कोरोना का कोई प्रभाव नहीं है।
उन्होंने कहा था, "भारत में चिंता की कोई बात नहीं है। हमने तो इसके बारे में विचार भी नहीं किया है।"
खेल इवेंट्स
लगातार रद्द हो रहे हैं खेल इवेंट्स
कोरोना के चलते अब तक इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, फॉर्मूला वन का चीन ग्रैंड प्रिक्स समेत कई स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो चुके हैं।
कई खेलों के आयोजन को स्थगित किया जा रहा है जिसमें रग्बी, बैडमिंटन, रेसलिंग और टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।
इसके अलावा नेशनल बास्केटबॉल लीग (NBA) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने लोगों से हाथ नहीं मिलाने का ऐलान किया है।
इटली में कई फुटबॉल मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।
कोरोना वायरस
लगातार बढ़ रही है कोरोना से पीड़ितों की संख्या
पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान प्रांत से शुरु होने वाले कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के लगभग 65 देशों में पहुंच चुका है।
इस वायरस से अब तक लगभग 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं लगभग 97,000 लोग इससे पीड़ित हैं।
इटली से भारत आए 16 नागरिकों को कोरोना से पीड़ित पाया गया है और देश में कुल 31 लोगों के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।