गांगुली ने दिया विदेश में IPL होने का संकेत, बोले- इस साल खत्म नहीं होगा कोरोना
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और फिलहाल भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित देश बन गया है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियों में जुटा है। BCCI के प्रेसीडेंट सौरव गांगुली को लगता है कि इस साल कोरोना से छुटकारा मिलना संभव नहीं है और इसके साथ ही उन्होंने विदेश में IPL का संकेत भी दिया है।
इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में सामान्य होगा जीवन- गांगुली
मयंक अग्रवाल के साथ एक चैट शो के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गांगुली ने कहा कि कम से कम इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत तक हमें इस महामारी को झेलना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से अगले तीन-चार महीने काफी कठिन होने वाले हैं। हमें इसको झेलना ही होगा। साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत तक जीवन सामान्य हो जाएगा।"
भारत में ही IPL आयोजन होगी पहली कोशिश- धूमल
BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि बोर्ड भारत में ही IPL कराने का प्रयास करेगी। उन्होंने आगे कहा, "हमें पहले भारत के बारे में सोचना होगा और फिर बाद में ही विदेश के बारे में सोचा जा सकता है। विदेश से होस्टिंग के जो प्रस्ताव आए हैं हम उन पर अगली गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में विचार करेंगे और फिर अपना निर्णय लेंगे।" धूमल ने यह भी कहा कि अनिश्चितता के कारण सभी पर दबाव है।
तीन देश दे चुके हैं IPL का आयोजन करने का प्रस्ताव
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने सबसे पहले IPL आयोजन का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद श्रीलंका ने अप्रैल में IPL का आयोजन करने की पेशकश दी थी। दोनों ही देशों ने अपने यहां कोरोना के कम मामले और कम खर्चे का हवाला दिया था। बीते सोमवार को न्यूजीलैंड ने IPL आयोजन करने का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले 2009 IPL पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका में खेला जा चुका है।
IPL आयोजन के लिए अब ICC का इंतजार नहीं करेगी BCCI
BCCI ने IPL के आयोजन के लिए ICC का और इंतजार नहीं करने का मन बना लिया है। धूमल ने बीते मंगलवार को कहा था, "साल की शुरुआत बेहद खराब रही और तब से अब तक कोई आराम नहीं मिला है। हालांकि, धीरे-धीरे हमें वापसी करनी होगी और हर मौके के लिए खुद को तैयार रखना होगा। BCCI के लिए साल की तैयारी करने का समय आ गया है।"