पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, बनाए ये रिकॉर्ड्स
गॉल इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जीत के लिए 342 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक (160*) के बड़े शतक की मदद से मैच के पांचवे दिन हासिल कर लिया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी (55) खेली। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रोचक मुकाबले में इस तरह से जीता पाकिस्तान
श्रीलंका ने पहली पारी में दिनेश चांदीमल के अर्धशतकीय (76) पारी के बावजूद 222 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान से बाबर ने शतक (119) लगाया, लेकिन प्रभात जयसूर्या (5/88) की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी मेहमान टीम 218 पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में श्रीलंका से चांदीमल (94*), कसुन रजिता (76) और ओशादा फर्नांडो (66) ने अर्धशतक लगाकर 337 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए शफीक ने शतक लगाकर जीत दिला दी।
पाकिस्तान ने गॉल के मैदान में सबसे सफल रन चेज करके रचा इतिहास
पाकिस्तान चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए गॉल में 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है। यह पाकिस्तान का टेस्ट में दूसरा सबसे सफल रन-चेज बन गया है। बता दें 2015 में श्रीलंका के खिलाफ ही 377 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर हासिल किया था। यह सिर्फ चौथा ऐसा मौका है, जब पाकिस्तान ने 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है।
दूसरी पारी में अब्दुल्ला शफीक ने लगाया शतक
टेस्ट में शफीक ने अपना दूसरा शतक और श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी (136*) खेली थी। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 700 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। शफीक ने 408 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 160 रन बनाए।
बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए
बाबर ने पाकिस्तान की पहली पारी में 119 रन बनाए और अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया। इस बीच बाबर ने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं और वह सबसे कम मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले एशिया के बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर (228 पारियां) से तेज यह आंकड़ा सर विवियन रिचर्ड्सन (206 पारियों), हाशिम अमला (217 पारियां), ब्रायन लारा (220 पारियां) और जो रूट (222 पारियां) पार कर चुके हैं।
कोहली से तेज बाबर ने पूरे किए 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन
बाबर अब सबसे तेज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन (पारी के हिसाब से) वाले एशियाई होने के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। उनसे पहले कोहली के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 232 पारियां लीं थी।
बाबर ने टेस्ट करियर में पूरे किए 3,000 रन
मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 104 गेंदों का सामना किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बाबर ने अपने टेस्ट करियर के 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके अब 73 पारियों में 47.27 की औसत से 3,025 रन हो गए हैं, जिसमें सात शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।
मोहम्मद नवाज ने पहली बार लिया फाइव विकेट हॉल
दूसरी पारी में बाएं हाथ के गेंदबाज नवाज पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 28 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 88 रन देकर पांच विकेट लिए। इस बीच उन्होंने दो ओवर मेडेन भी किए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है। 28 वर्षीय नवाज ने एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, कसुन रजिता और निरोशन डिकवेला को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली पारी में नवाज ने सिर्फ एक विकेट हासिल किया था।