श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की
श्रीलंका के खिलाफ 07 जून को होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग घोषित कर दी है। कंगारू टीम में मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है। इन खिलाड़ियों ने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। इसके अलावा ये सभी खिलाड़ी अप्रैल में पाकिस्तान दौरे में हुए इकलौते टी-20 में भी उपलब्ध नहीं थे।
तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और केन रिचर्ड्सन के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। वहीं कंगारू टीम ने एश्टन एगर के रूप में स्पिन गेंदबाज को मौका दिया है। बता दें टीम के प्रमुख लेग स्पिनर एडम जैम्पा पहली बार पिता बनने वाले हैं और इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं मार्श, मैक्सवेल और स्टोइनिस के रूप में टीम के पास उपयोगी ऑलराउंडर हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और जोश हेजलवुड।
जोश इंग्लिस को नहीं मिला मौका
कोलम्बो में होने वाले पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने युवा खिलाड़ी जोश इंग्लिस को दरकिनार करते हुए मैथ्यू वेड को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया है। बता दें वेड का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में निराशजनक प्रदर्शन रहा था। कप्तान फिंच ने इंग्लिस को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने को लेकर कहा, "उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में प्रभावित किया है और उन्हें निश्चित ही जल्द ही मौका मिलेगा।"
ऐसा रहा है आमने-सामने प्रदर्शन
अब तक दोनों टीमें 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें से 13 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है जबकि नौ में श्रीलंका जीतने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। वहीं श्रीलंकाई जमीं पर कंगारू टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दो मैच (हारे- 2 मैच) जीते हैं।