दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड ने हासिल की 238 रनों की बढ़त, ऐसा रहा चौथा दिन
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 238 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल (32*) और मैट हेनरी (8*) क्रीज पर मौजूद हैं।। आइए जानते हैं कैसा रहा चौथे दिन का खेल।
चौथे दिन जल्दी सिमटी इंग्लैंड की पारी
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 473/5 का स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड चौथे दिन केवल 66 रन और जोड़कर ऑल आउट हो गई। जो रूट 176 रन बनाकर आउट हुए। बेन फोक्स ने 56 रनों की पारी खेली। फोक्स तीसरे दिन 24 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं रूट ने नाबाद 163 रन बनाए थे। इंग्लैंड के अंतिम चार बल्लेबाज केवल 21 रन ही बना सके थे।
बोल्ट ने लिए सबसे अधिक विकेट
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए। यह 10वां मौका था जब बोल्ट टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। डेब्यू मुकाबला खेल रहे ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। मैट हेनरी को एक विकेट मिला तो वहीं एक विकेट रनआउट के रूप में आया था।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को लगे लगातार झटके
दूसरी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने पारी के पहले ओवर में ही टॉम लॉथम का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद विल यंग (56) और डेवोन कोन्वे (52) ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। 100 के स्कोर पर कोन्वे के रूप में दूसरा तो वहीं 115 के स्कोर पर हेनरी निकोलस (3) के रूप में तीसरा विकेट गिरा। यंग 131 के स्कोर पर रन आउट हुए।
650 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 650 विकेट पूरे कर लिए हैं। 39 साल के एंडरसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के पहले ओवर में ही टॉम लॉथम को क्लीन बोल्ड करके अपने 650 विकेट पूरे किए हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे गेंदबाज बने हैं। एंडरसन से अधिक टेस्ट विकेट शेन वॉर्न (708) और मुथैय्या मुरलीधरन (800) के नाम हैं।