ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया ने कोलंबो में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 128 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (70*) की बदौलत आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 100/2 था। हालांकि, 13वें ओवर में जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लेते हुए उनकी पारी को बिखेर दिया। अंतिम आठ ओवरों में श्रीलंका केवल 28 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने चार और मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। जवाब में वॉर्नर (70*) और आरोन फिंच (61*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच जीत लिया।
हेजलवुड ने की अदभुत गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की और उनके एक ओवर ने ही श्रीलंका की पारी को तहस-नहस करने का काम किया। हेजलवुड ने अपने चार ओवरों में केवल 16 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। टी-20 क्रिकेट में यह उनका दूसरा बेस्ट प्रदर्शन हो गया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हेजलवुड के नाम 44 विकेट हो चुके हैं और उन्होंने सर्वाधिक विकेटों के मामले में पैट कमिंस (44) की बराबरी कर ली है।
संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले ओपनर बने वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर वॉर्नर ने सधी हुई शुरुआत करने के बाद ढीली गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। वार्नर ने 32 गेंदों में अपना 22वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। वॉर्नर ने अपने सभी अर्धशतक ओपनर के तौर पर लगाए हैं और अब वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। ओपनर बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रोहित शर्मा ने लगाए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने फिंच
कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना 17वां अर्धशतक लगाया। फिंच ने 40 गेंदों में 61* रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान फिंच (2,796) टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (2,776) को पीछे छोड़ा है।