किस खिलाड़ी का कवर ड्राइव बेहतर? ICC पोल में बाबर ने कोहली को हराया
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ट्विटर पर क्रिकेट फैंस के साथ लगातार खुद को जोड़े रखता है।
अक्सर देखा जाता है कि ICC ट्विटर पर विभिन्न मुद्दों पर फैंस के लिए पोल (वोट) कराती है।
हाल ही में वर्तमान समय में बेस्ट कवर ड्राइव खेलने वाले बल्लेबाजों के लिए एक पोल कराया गया था।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस पोल में दुनिया का बेस्ट कवर ड्राइव खेलने वाला बल्लेबाज चुना गया है।
पोलिंग
बाबर से 0.1 प्रतिशत अंकों से पीछे रह गए कोहली
ICC द्वारा कराए गए पोल में बाबर के अलावा विराट कोहली, केन विलयमसन और जो रूट को रखा गया था।
कुल दो लाख 60 हजार 143 लोगों ने पोल में वोटिंग की थी, जिसमें से 46 प्रतिशत वोट अकेले बाबर के पक्ष में गए।
दूसरे स्थान पर रहने वाले कोहली ने भी 45.9 प्रतिशत अच्छे वोट हासिल किए थे, लेकिन वह बाबर से 0.1 प्रतिशत अंकों के साथ पीछे रह गए।
जानकारी
तीसरे स्थान पर रहे विलियमसन
किवी कप्तान केन विलियमसन 7.1 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को केवल 1.1 प्रतिशत अंक ही मिले। इन दोनों खिलाड़ियों की गिनती वर्तमान में कोहली और स्टीव स्मिथ के साथ फैब-4 में की जाती है।
बाबर आजम
अब तक शानदार रहा है बाबर का अंतरराष्ट्रीय करियर
2015 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरु करने वाले 26 वर्षीय बाबर आजम पाकिस्तान के लिए 30 टेस्ट, 77 वनडे और 44 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं।
टेस्ट में बाबर ने 44.3 की औसत के साथ 2,082 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने 55.94 की औसत के साथ 3,580 रन बनाए हैं।
टी-20 में बाबर का औसत 50.94 का है और उनके बल्ले से 1,681 रन निकले हैं।
वह तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान हैं।
विराट कोहली
वर्तमान समय के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं कोहली
32 वर्षीय कोहली वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और वह 20,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं।
कोहली तीनो फॉर्मेट में 50 से अधिक का औसत रखने वाले वर्तमान समय के इकलौते बल्लेबाज हैं।
वह अब तक 43 वनडे और 27 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
कोहली वर्तमान समय के बल्लेबाजों में सबसे अधिक (7) टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
दूसरा पोल
पिछले महीने इमरान खान से मिली थी कोहली को हार
पिछले महीने ICC ने एक और पोल कराया था, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान और विराट कोहली की टक्कर हुई थी।
इस पोल में एबी डिविलियर्स और मेग लेनिंग को भी रखा गया था और चारों में बेस्ट चुनने को कहा गया था।
फैंस ने 47.3 प्रतिशत वोट से इमरान को जीत दिलाई थी। इस पोल में कोहली को 46.2 प्रतिशत वोट मिले थे।
इसकी खुशी मनाने के चक्कर में कुछ पाकिस्तानी चैनल ट्रोल भी हुए थे।