टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 650 विकेट पूरे कर लिए हैं। 39 साल के एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के पहले ओवर में ही एंडरसन ने उनके कप्तान टॉम लॉथम को क्लीन बोल्ड करके अपने 650 विकेट पूरे किए हैं। आइए जानते हैं एंडरसन के आंकड़े।
650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे गेंदबाज बने हैं। एंडरसन से अधिक टेस्ट विकेट शेन वॉर्न (708) और मुथैय्या मुरलीधरन (800) के नाम हैं। इंग्लिश दिग्गज ने 171वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। वह अब तक 31 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने तीन बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।
सबसे धीरे 650 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने एंडरसन
एंडरसन 650 टेस्ट विकेट लेने तीसरे गेंदबाज बने हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए सबसे अधिक समय लिया है। टेस्ट में सबसे अधिक 800 विकेट लेने वाले मुथैय्या मुरलीधरन ने सबसे तेज 108 मैचों में 650 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। मुरली ने इसके लिए लगभग 14 साल का समय लिया था जो दिन के हिसाब से भी सबसे तेज है। एंडरसन ने सबसे अधिक मैच के अलावा सबसे अधिक 19 साल से अधिक का समय भी लिया है।
होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं एंडरसन
एंडरसन घरेलू टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक और तेज गेंदबाजों के मामले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 97 होम टेस्ट में वह अब तक 412 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में मुरलीधरन 493 विकेटों के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा एंडरसन घर से बाहर खेले टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं। उन्होंने अवे टेस्ट में 238 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते इंग्लिश गेंदबाज हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 937 विकेट लिए हैं। मुरलीधरन (1,347), वॉर्न (1,001), अनिल कुंबले (956) और ग्लेन मैक्ग्राथ (949) के बाद वह पांचवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।