ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अप्रैल के लिए नामाकिंत हुए बाबर आजम, फखर जमान भी शामिल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अप्रैल महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नामांकित किया है। बाबर के अलावा उनके हमवतन फखर जमान और नेपाल के कुशाल भुरतेल नामांकित होने वाले अन्य पुरुष खिलाड़ी हैं। बता दें पिछले महीने का यह प्रतिष्ठित अवार्ड भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मिला था। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ऐसा रहा बाबर का अप्रैल में प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में बाबर ने 76 की औसत से 228 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया था। अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ही वह वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गए थे। ICC वनडे रैंकिंग में उनके अब 865 रेटिंग अंक हो गए हैं। बाबर शीर्ष वनडे रैंकिंग हासिल करने वाले सिर्फ चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं।
फखर ने किया था दमदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 111.43 की स्ट्राइक रेट और 100.66 के औसत से 302 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने दो शतक भी लगाए थे, जिसमें 193 रनों की शानदार पारी भी शामिल है। अपने दमदार प्रदर्शन के बूते पर फखर ने अपने वनडे करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंक हासिल की है। वर्तमान में उनके 778 रेटिंग अंक हैं।
कुशाल भुरतेल ने रचा था इतिहास
नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशाल भुरतेल ने हाल ही में इतिहास रच दिया था। उन्होंने तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार तीन अर्धशतक बनाए और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। 24 वर्षीय कुशाल ने अप्रैल में नीदरलैंड और मलेशिया के खिलाफ हुई त्रिकोणीय सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने सीरीज में चार अर्धशतक की मदद से 278 रन अपने नाम किए थे।
पुरुष वर्ग में अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं तीनों अवार्ड
जनवरी महीने में ऋषभ पंत को पुरुष वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। पंत ने जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया था। इसके बाद फरवरी महीने के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बाजी मारी थी। वहीं मार्च महीने में यह अवार्ड भुवनेश्वर कुमार की झोली में गया था। बता दें भुवनेश्वर ने इस अवार्ड की रेस में सीन विलियम्स और राशिद खान को पीछे छोड़ा था।