ICC वनडे रैंकिंग: विराट कोहली को पीछे छोड़कर बाबर आजम बने नंबर एक बल्लेबाज
क्या है खबर?
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की 41 महीने से चली आ रही बादशाहत खत्म कर दी है। कोहली अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
बता दें बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
आइए जानते हैं रैंकिंग में किस खिलाड़ी को फायदा पहुंचा और किसे हुआ है नुकसान।
उपलब्धि
शीर्ष पर पहुंचने वाले चौथे पाकिस्तानी बने बाबर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में बाबर ने 76 की औसत से 228 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया था। ICC वनडे रैंकिंग में उनके अब 865 रेटिंग अंक हो गए हैं।
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सिर्फ चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) वनडे में शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग
टॉप-10 में रोहित और कोहली हैं शामिल
टॉप-10 बल्लेबाजों में कोहली और रोहित शर्मा के रूप में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं।
कप्तान कोहली 857 रेटिंग अंको के साथ दूसरे जबकि उपकप्तान रोहित 825 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं पाकिस्तान के फखर जमान ने भी पांच पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में प्रवेश किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में 193 रनों की पारी खेलने वाले फखर अब सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जानकारी
ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
बाबर आजम (865), विराट कोहली (857), रोहित शर्मा (825), रॉस टेलर (801), आरोन फिंच (791), जॉनी बेयरस्टो (785), फखर जमान (778), फॉफ डु प्लेसी (778), डेविड वॉर्नर (773) और शाई होप 773 अंको के साथ 10वें स्थान पर है।
गेंदबाजों की रैंकिंग
बुमराह हैं टॉप-10 में इकलौते भारतीय
वहीं गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 737 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
टॉप-10 में जसप्रीत बुमराह के रूप में इकलौते भारतीय बने हुए हैं। तेज गेंदबाज बुमराह के 690 रेटिंग अंक हैं।
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी अपनी करियर के अब तक के सर्वश्रेष्ठ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में छह विकेट लिए थे।
जानकारी
ये हैं टॉप-10 गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट (737), मुजीब उर रहमान (708), मैट हेनरी (691), जसप्रीत बुमराह (690), मेहदी हसन मिराज (668), कगीसो रबाडा (666), क्रिस वोक्स (665), जोश हेजलवुड (660), पैट कमिंस (646) और मोहम्मद आमिर 638 अंकोंं के साथ 10वें स्थान पर हैं।