पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: बाबर आजम ने शानदार शतक लगाकर बनाए ये रिकार्ड्स
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 196 रनों की शानदार पारी खेली। जीत के लिए 506 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने बाबर के संघर्षपूर्ण शतक की मदद से मुकाबला ड्रॉ कराया। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान हार टालने में सफल रही। बाबर के टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए उस्मान ख्वाजा (160) और एलेक्स कैरी (93) की पारियों की मदद से अपनी पहली पारी 556/9 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 148 पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 97/2 पर अपनी पारी घोषित की और मेजबान टीम के सामने 506 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान ने बाबर (196), अब्दुलाह शफीक (96) और मोहम्मद रिजवान के संघर्ष से 443/7 रन बनाए।
बतौर कप्तान चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर वाले खिलाड़ी बने बाबर
बाबर दोहरा शतक बनाने से चूक गए और उन्होंने 425 गेंदों में 196 रन बनाए। बाबर किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के माइकल आथर्टन के नाम दर्ज था, जिन्होंने कप्तान रहते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 185* रन (साल 1995) बनाए थे। बाबर चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने यूनुस खान (171*) का रिकॉर्ड तोडा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर वाले बल्लेबाज बने बाबर
cricinfo के मुताबिक बाबर ने 603 मिनट तक बल्लेबाजी की। यह टेस्ट में खेले गए समय के हिसाब से चौथी पारी का दूसरा सबसे लंबा प्रयास है। एथरटन ने अपने 185* रनों की पारी के लिए 643 मिनट क्रीज पर बिताए थे। बाबर का शतक टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 2007 के होबार्ट टेस्ट में 192 रन बनाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बाबर ने 425 गेंदों का सामना किया। सांख्यिकीविद् मजहर अरशद के अनुसार बाबर द्वारा सामना की गई 425 गेंदें अब टेस्ट क्रिकेट के पिछले 26 सालों में बल्लेबाज (चौथी पारी) द्वारा खेली गई सबसे अधिक गेंदें हैं।
बाबर और अब्दुल्लाह ने की रिकॉर्ड साझेदारी
पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान बाबर ने अब्दुल्ला शफीक (96) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 228 रन जोड़े। यह एशिया में चौथी पारी में पाकिस्तान के लिए अब दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। बता दें 2015 में श्रीलंका के खिलाफ शान मसूद और यूनिस खान के 242 रनों की रिकार्ड साझेदारी की थी। यह चौथी पारी में तीसरे विकेट के लिए कुल मिलाकर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
बाबर ने लगाया छठा टेस्ट शतक
बाबर ने दूसरे टेस्ट में 36 और 196 के स्कोर दर्ज किए। अब उनके 45.48 की औसत से 2,729 रन हो गए हैं। बाबर ने टेस्ट में अपना छठा शतक दर्ज किया। यह उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।