Page Loader
बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में बनाए हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्टोक्स ने अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेला (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में बनाए हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स

Jul 20, 2022
11:51 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया पहला वनडे इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच रहा। उन्होंने इस मैच में बल्ले से सिर्फ पांच रन बनाए जबकि गेंदबाजी में पांच ओवरों में बिना विकेट लिए 44 रन दिए। अपने करियर में 100 से अधिक वनडे खेलने वाले स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2019 में विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। स्टोक्स के वनडे करियर और उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

करियर

ऐसा रहा स्टोक्स का वनडे करियर

31 साल के स्टोक्स ने 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया था और इंग्लैंड के लिए 105 मैचों में उन्होंने इस फॉर्मेट में लगभग 39 की औसत के साथ 2,924 रन बनाए हैं। वनडे में स्टोक्स ने तीन शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में स्टोक्स ने लगभग 42 की औसत के साथ 74 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है।

विश्व कप 2019

विश्व कप 2019 में स्टोक्स ने हासिल किए ये मुकाम

स्टोक्स ने 2019 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 84 रन बनाए थे। यह विश्व कप के फाइनल में रनों का पीछा करते हुए पांचवा सबसे बड़ा स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच में स्टोक्स ने अर्धशतक बनाया, दो विकेट लिए और दो कैच लपके। वह यह कारनामा करने वाले विश्व कप इतिहास के पांचवें खिलाड़ी बन गए थे। उस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर स्टोक्स ने 465 रन और सात विकेट लिए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

2013 में स्टोक्स वनडे क्रिकेट (22 साल और 104 दिनों में) में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। उन्होंने साउथैम्प्टन में पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

एलीट ग्रुप

इस एलीट ग्रुप में शामिल हैं स्टोक्स

स्टोक्स उन तीन इंग्लिश खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने वनडे मैच में 10 या अधिक छक्के लगाए हैं। उन्होंने मार्च 2021 में पुणे में भारत के खिलाफ अपनी 52 गेंदों में 99 रन की पारी में 10 छक्के लगाए थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के नाम एक वनडे में सर्वाधिक 17 छक्के (विश्व कप 2019) लगाने का रिकॉर्ड है। जोस बटलर ने दो बार (14 बनाम नीदरलैंड, 12 बनाम वेस्टइंडीज) यह उपलब्धि हासिल की है।