Page Loader
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट: अब्दुल्ला शफीक ने लगाया शतक, जीत के करीब पाकिस्तान
अब्दुल्ला शफीक ने लगाया दूसरा टेस्ट शतक (तस्वीर: ट्विटर/@TheRealPCB)

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट: अब्दुल्ला शफीक ने लगाया शतक, जीत के करीब पाकिस्तान

Jul 19, 2022
06:10 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया है। जीत के लिए मिले 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शफीक ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगा लिया है। उनके शतक की मदद से पाकिस्तान ने टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। शफीक की शतकीय पारी पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही शफीक की शतकीय पारी

अब्दुल्ला शफीक ने इमाम उल हक के साथ मिलकर दूसरी पारी में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़ दिए। इमाम 35 रन बनाकर आउट हुए जबकि शफीक ने अपना शतक पूरा किया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक शफीक 112 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक पांच चौके और एक छक्का लगा लिए हैं।

टेस्ट करियर

शफीक ने पूरे किए 650 रन

शफीक ने अपना दूसरा टेस्ट शतक और श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी (136*) खेली थी। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 650 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। 22 वर्षीय शफीक ने 11 पारियों में अब तक 74.67 की औसत से 672 रन बना लिए हैं। खास बात यह है कि उनके सभी रन एशिया में आए हैं।

लेखा-जोखा

पाकिस्तान ने बढ़ाया जीत की ओर कदम

पाकिस्तान ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं। मेहमान पाकिस्तान को पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए 120 रनों की दरकार है, जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं। दूसरी पारी में आउट होने वाले बल्लेबाज इमाम (35), कप्तान बाबर आजम (55) और अजहर अली (6) रहे। स्टम्प्स तक क्रीज पर शफीक (112*) और मोहम्मद रिजवान (7*) बने हुए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बाबर ने अपने टेस्ट करियर के 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके अब 73 पारियों में 47.27 की औसत से 3,025 रन हो गए हैं, जिसमें सात शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।