श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज का आंकड़ों में प्रीव्यू, इन खिलाड़ियों का रहा है दबदबा
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 07 जून से होने वाली है। सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका दौरे पर गई है। पिछले साल टी-20 विश्व कप खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया लंबे समय बाद हो रहे श्रीलंका दौरे पर दबदबा बनाना चाहेगी। आइए आंकड़ों में जानते हैं इस सीरीज का प्रीव्यू।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच अब तक 22 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 13 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। श्रीलंका को नौ मैचों में जीत मिली है। 2021 टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की थी। इस साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसमें कंगारू टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में दो टी-20 सीरीज खेले हैं। 2011 में श्रीलंका ने उन्हें 2-0 से हराया तो वहीं पांच साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने बदला लेते हुए श्रीलंका को 2-0 से मात दी थी।
वॉर्नर ने बनाए हैं सबसे अधिक रन
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। वॉर्नर ने 13 मैचों में 56.88 की औसत के साथ 512 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वॉर्नर 500 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने भी श्रीलंका के खिलाफ 424 रन बनाए हैं और वह 500 रन पूरे कर सकते हैं।
जैंपा ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
लेग-स्पिनर एडम जैंपा ने श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। जैंपा ने 13 की शानदार औसत और 5.68 की इकॉनमी के साथ 21 विकेट हासिल किए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ 20 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में जैंपा के बाद पैट कमिंस (12) और मिचेल स्टार्क (11) मौजूद हैं। गौरतलब है कि जैंपा और कमिंस दोनों ही टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
सीरीज में बन सकने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (2,741) रनों के मामले में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (2,776) से आगे निकल सकते हैं। फिलहाल स्टर्लिंग चौथे सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मैक्सवेल (1,982) के पास अपने 2,000 रन पूरे करने का मौका होगा। वनिंदु हसरंगा ने अब तक 13.75 की औसत से 57 विकेट लिए हैं और वह 60 विकेट लेने वाले चौथे श्रीलंकाई गेंदबाज बन सकते हैं।