
टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में सुनील गावस्कर से आगे निकले जो रूट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगा लिया है।
इस बीच उन्होंने रनों के मामले में पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस बीच रूट और गावस्कर के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
रूट
10,000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी हैं रूट
रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले एलेस्टेयर कुक के बाद दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अपनी 218वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
रूट के नाम फिलहाल 50.38 की औसत के साथ 10,178 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 27 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
बता दें, टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले रूट विश्व के 14वें बल्लेबाज बने थे।
गावस्कर
10,000 टेस्ट रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं गावस्कर
1971 में टेस्ट डेब्यू करने वाले सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट में 51.12 की औसत के साथ 10,122 रन बनाए हैं।
वह टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 212 पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ साल 1987 में खेले गए टेस्ट में यह कीर्तिमान स्थापित किया था।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 34 शतक, चार दोहरे शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
अवे टेस्ट में रूट से बेहतर रहा है गावस्कर का औसत
गावस्कर का प्रदर्शन घरेलू टेस्ट की तुलना में घर से बाहर बेहतर रहा है। उन्होंने 60 अवे टेस्ट में 52.11 की औसत से 5,055 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 18 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।
रूट ने अब तक 55 अवे टेस्ट खेले हैं और लगभग 46 की औसत के साथ 4,593 रन बना चुके हैं। अब तक रूट ने विदेशों में 11 शतक लगाए हैं।
आंकड़े
जीते हुए मैचों में 5,000 से अधिक रन बना चुके हैं रूट
गावस्कर ने भारत को 23 टेस्ट जीतने में मदद की थी। उन्होंने भारत द्वारा जीते हुए इन मैचों में 43.97 की औसत के साथ 1,671 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 166 के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह शतक लगाए।
दूसरी ओर रूट ने अब तक इंग्लैंड को 48 टेस्ट जिताए हैं और उनमें 65.40 की औसत के साथ 5,036 रन बना चुके हैं। इन मैचों में रूट ने 18 शतक लगाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से छठे सर्वाधिक शतक (34) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ रूट (27) संयुक्त रूप से 17वें सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज हैं। वह वर्तमान बल्लेबाजों में विराट कोहली (27) और स्टीव स्मिथ (27) के साथ शीर्ष पर हैं।