टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं पिछले साल संन्यास लेने वाले मोईन अली
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं। अली ने पिछले साल सितंबर में ही टेस्ट से संन्यास लिया था। उन्होंने संन्यास लेते समय अपने लिमिटेड ओवर्स करियर को लंबा करने की बात कही थी। हालांकि, जबसे ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड के टेस्ट हेडकोच बने हैं तब से ही मोईन की वापसी की बातें चल रही हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
मैकुलम चाहेंगे तो वापसी के लिए तैयार हूं- अली
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान कमेंट्री करते हुए मोईन ने साफ किया है कि वह टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "जब भी इंग्लैंड के हेडकोच ब्रेंडन मैकुलम मुझे लाना चाहेंगे तो मैं निश्चित तौर पर पाकिस्तान में खेलूंगा। वहां से पारिवारिक नाता रखने के कारण इंग्लैंड की टीम के साथ वहां जाना मेरे लिए अलग अनुभव होगा।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस साल नवंबर-दिसंबर में इंग्लिश टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। 2005-06 के बाद यह इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान में पहली टेस्ट सीरीज होगी।
ऐसा रहा है अली का टेस्ट करियर
अली ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। घर से बाहर वह इंग्लैंड के लिए स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर पहली पसंद थे। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। मैच में 10/112 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अली ने 195 विकेट भी हासिल किए हैं। उन्होंने पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
अली के नाम दर्ज है टेस्ट क्रिकेट का यह खास रिकॉर्ड
2017 में अली पांचवें सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन बनाने और 100 विकेट लेने का डबल पूरा करने वाले क्रिकेटर बने थे। 31 मैचों में ऐसा करके उन्होंने महानतम इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम को पीछे छोड़ा था। अली ने लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने अंतिम पारी में छह विकेट हासिल किए थे और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया था।