लसिथ मलिंगा बने श्रीलंका के गेंदबाजी रणनीति कोच
ऑस्ट्रेलियाई टीम को जून-जुलाई में श्रीलंका में वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मेजबान श्रीलंका टीम ने अपना गेंदबाजी रणनीति कोच नियुक्त किया है। इस भूमिका में मलिंगा का काम मुख्य तौर पर श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए रणनीति बनाना और उनके तकनीकी पक्ष में सुधार करने का होगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मलिंगा का गहरा अनुभव टीम के काम आएगा- SLC
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपने बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए 'बॉलिंग स्ट्रैटेजी कोच' के रूप में लसिथ मलिंगा की नियुक्ति की घोषणा करती है। मलिंगा इस सीरीज के दौरान रणनीति बनाकर श्रीलंका के गेंदबाजों का समर्थन करेंगे। श्रीलंका क्रिकेट को विश्वास है कि मलिंगा का गहरा अनुभव और डेथ बॉलिंग की विशेषज्ञता इस महत्वपूर्ण सीरीज में टीम की मदद करेगी।"
पहले भी कोच की भूमिका निभा चुके हैं मलिंगा
इस साल फरवरी में श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 सीरीज के लिए भी मलिंगा टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच काम कर चुके हैं। इसके अलावा हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में वह राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाजों कोच की भूमिका में नजर आए थे। बता दें इस सीजन में RR की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में खेलते हुए उपविजेता रही थी।
उपलब्धियों से भरा रहा है मलिंगा का अंतरराष्ट्रीय करियर
83 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट लिए हैं। वहीं मलिंगा ने 30 टेस्ट मैचों में 33.15 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने 226 वनडे मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 338 विकेट अपने नाम किए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। 38 साल के मलिंगा दो बार चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
मलिंगा ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक ली थी। साल 2019 में सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी हैट्रिक हासिल करके मलिंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दो हैट्रिक लगाने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए थे।
07 जून से शुरू होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले कोलम्बो और कैंडी में खेले जाएंगे। वहीं टेस्ट सीरीज गाले में खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम: पहला टी-20: 7 जून। दूसरा टी-20: 8 जून। तीसरा टी-20: 11 जून। पहला वनडे: 14 जून। दूसरा वनडे: 16 जून। तीसरा वनडे: 19 जून। चौथा वनडे: 21 जून। पांचवां वनडे: 24 जून। पहला टेस्ट: 29 जून से 3 जुलाई। दूसरा टेस्ट: 8 से 12 जुलाई।