Page Loader
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया लिमिटेड ओवर्स मैचों के आयोजन स्थल में हुआ बदलाव
तस्वीर- Twitter/@TheRealPCB

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया लिमिटेड ओवर्स मैचों के आयोजन स्थल में हुआ बदलाव

लेखन Neeraj Pandey
Mar 19, 2022
12:18 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी-20 मैच के आयोजन स्थल में बदलाव किया है। पहले ये मैच रावलपिंडी में खेले जाने थे, लेकिन अब इनका आयोजन लाहौर में होगा। हालांकि, इस सीरीज के मैचों की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होनी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

आपसी सहमति से बदला गया है आयोजन स्थल- PCB

PCB ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि दोनों बोर्ड्स ने आपसी सहमति से लिमिटेड ओवर्स मैचों को रावलपिंडी से लाहौर में शिफ्ट किया है। आगे बताया गया, "पहले से तय कार्यक्रम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स वाले खिलाड़ी एक दिन के रूम क्वारंटाइन के बाद 24 मार्च को लाहौर पहुंचेंगे। पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स खिलाड़ी 22 मार्च को इकट्ठा होंगे और 25 मार्च से ट्रेनिंग की शुरुआत करेंगे।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इस सीरीज में होने वाले तीनों वनडे मैच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे। ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में सातवें और पाकिस्तान नौवें स्थान पर है। इस लीग के सहारे ही अगले साल होने वाले विश्व कप में टीमों को जगह मिलेगी।

अहम खिलाड़ी

अहम खिलाड़ियों के बिना लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलेगी ऑस्ट्रेलिया

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया कई अहम खिलाड़ियों के बिना ही उतरेगी। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तेज गेंदबाजी तिकड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगी। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शामिल खिलाड़ी टेस्ट सीरीज की समाप्ति के तुरंत बाद भारत के लिए निकलेंगे और 06 अप्रैल से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी मिस करेंगे कुछ मुकाबले

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नीतियों के कारण ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी तब तक किसी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रह सकते जब तक कि नेशनल टीम एक्शन में हो। पाकिस्तान दौरे पर कई ऐसे खिलाड़ी जाएंगे जिन्हें IPL में हिस्सा लेना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ, शीन एबॉट और नाथ एलिस IPL में लगभग 13 अप्रैल के बाद चयन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।