
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद टीमों की स्थिति
क्या है खबर?
बीते बुधवार (20 जुलाई) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को हरा दिया।
पाकिस्तान ने जीत के लिए मिले 342 रनों के बड़े लक्ष्य को अब्दुल्ला शफीक के नाबाद शतक (160*) की मदद से हासिल किया।
इस जीत के बाद पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।
दूसरी तरफ श्रीलंका छठे स्थान पर खिसक गया है।
आइए WTC की तालिका पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
रोचक मुकाबले में इस तरह से जीता पाकिस्तान
श्रीलंका ने पहली पारी में दिनेश चांदीमल के अर्धशतकीय (76) पारी के बावजूद 222 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान से बाबर आजम ने शतक (119) लगाया, लेकिन प्रभात जयसूर्या (5/88) की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी मेहमान टीम 218 पर ही सिमट गई।
दूसरी पारी में श्रीलंका से चांदीमल (94*), कसुन रजिता (76) और ओशादा फर्नांडो (66) ने अर्धशतक लगाकर 337 रन बनाए।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए शफीक ने शतक लगाकर जीत दिला दी।
पाकिस्तान
तीसरे स्थान पर है पाकिस्तान
पाकिस्तान वर्तमान में चल रहे WTC चक्र में अपनी चौथी सीरीज खेल रहा है। आठ टेस्ट खेलने के बाद उन्होंने चार मैच जीते हैं, इसके अलावा दो ड्रॉ रहे हैं और दो हारे हैं।
पाकिस्तान 58.33 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर मजबूती से बना हुआ है।
पाकिस्तान के बाद चौथे स्थान पर भारत है, जिसके 52.08 प्रतिशत अंक हैं। भारत ने अब तक छह मैच जीते हैं और चार हारे हैं।
श्रीलंका
छठे स्थान पर खिसकी श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने वाली श्रीलंका गॉल में पाकिस्तान के खिलाफ हार गई है।
दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली श्रीलंका छठे स्थान पर खिसक गई है।
उनके पास 48.15% प्रतिशत अंक है और वे पांचवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज (अंक प्रतिशत- 50) से नीचे है।
नौ टेस्ट खेलने के बाद श्रीलंका ने चार जीते हैं, चार हारे हैं और एक ड्रॉ रहा है।
यह उनकी पांचवी टेस्ट सीरीज है।
शीर्ष टीमें
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया है शीर्ष पर काबिज
दक्षिण अफ्रीका 71.43 अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। उन्होंने अब तक 60 अंक जुटा लिए हैं।
प्रोटियाज टीम ने तीन टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें सात मैचों में से पांच जीत हासिल की हैं और दो में शिकस्त झेली है।
ऑस्ट्रेलिया 70 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। कंगारू टीम ने 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें छह में जीत और तीन में हार (ड्रॉ- 1) झेली है।
जानकारी
ऐसी है निचली टीमों की स्थिति
एजबेस्टन टेस्ट में भारत के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड चार टेस्ट सीरीज में 33.33 अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है। वे न्यूजीलैंड (25.93) और बांग्लादेश (13.33) से ऊपर हैं।