टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: साउथैम्पटन में 250 से अधिक स्कोर चुनौतीपूर्ण रहेगा- बल्लेबाजी कोच विक्रम
साउथैम्पटन में खेले जा रहे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 146/4 का स्कोर बना लिया है। गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने संयम से बल्लेबाजी की है। इस बीच भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का कहना है कि पहली पारी में उनकी टीम 250 रनों का आंकड़ा छू लेती है तो यह अच्छा स्कोर होगा।
रोहित-गिल की सलामी जोड़ी से खुश दिखे राठौड़
राठौर ने दिन के अंत में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेंगे लेकिन इन परिस्थितियों में 250 से ज्यादा रन बनाना उचित स्कोर होगा।" वहीं राठौड़ ने भारतीय सलामी जोड़ी की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी रन बनाने के बारे में है। रोहित और गिल ने अच्छे इरादे से बल्लेबाजी की और जहां भी संभव हो रन बटोरे। रहाणे और कोहली ने भी उम्दा बल्लेबाजी की।"
रोहित-गिल की जोड़ी ने विदेशों में पिछली पांच पारियों में की तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी
दूसरे दिन 62 रनों की साझेदारी करने वाली रोहित और गिल की सलामी जोड़ी अब तक सफल रही है। विदेशों में यह रोहित और गिल के बीच तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में इन दोनों ने दो अर्धशतकीय साझेदारी की थी।
विक्रम राठौड़ ने किया पुजारा का बचाव
भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कल सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए। उनका बचाव करते हुए राठौड़ ने आगे कहा, "हम वास्तव में चिंतित नहीं हैं और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि गति उनके लिए कोई परेशानी है। जब तक वह बल्लेबाजी कर रहे थे वह अच्छे नजर आ रहे थे। अपनी पारी में उन्होंने 50 से अधिक गेंदों का सामना किया। उन्हें बस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है।"
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
खराब रौशनी के कारण दूसरे दिन सिर्फ 64.4 ओवरों का खेल ही संभव हो सका, जिसमें भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (44*) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (29*) क्रीज पर सुरक्षित हैं। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 58 रनों की अविजित साझेदारी कर ली है। वहीं रोहित ने 34 रन बनाए जबकि गिल ने 28 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से जैमिसन, बोल्ट और वैगनर ने एक-एक विकेट लिए।
कोहली ने बनाए ये रिकार्ड्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की 154वीं पारी में 7,500 रनों का आंकड़ा छू लिया है। वह इस आंकड़े को चौथे सबसे कम पारियों में छूने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने नंबर चार पर खेलते हुए अपने 6,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।