दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हराकर बनाई अजेय बढ़त, ब्रेसवेल ने लगाई हैट्रिक
बेलफास्ट में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने डेन क्लीवर के अर्धशतक (78*) की मदद से 179/4 का स्कोर बनाया। जवाब में आयरलैंड माइकल ब्रेसवेल (3/5) और ईश सोढ़ी (3/21) की घातक गेंदबाजी के चलते 91 पर ही सिमट गई। कीवी टीम से ब्रेसवेल ने हैट्रिक लगाई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
आसानी से जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले के बाद मार्टिन गुप्टिल (11) के विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 20 गेंदों में 35 रन बनाए जबकि क्लीवर ने अर्धशतक लगाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पंहुचा दिया। आयरलैंड से क्रैग यंग और जोशुआ लिटिल ने दो-दो विकेट लिए। आयरलैंड ने शुरुआत से ही अपने विकेट खोए और आठ ओवरों के बाद स्कोर 45/6 हो गया। वहीं ब्रेसवेल ने हैट्रिक लगाकर निचले क्रम को समेट दिया।
क्लीवर ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
जब न्यूजीलैंड ने 44 के स्कोर पर गुप्टिल का विकेट खोया तब क्लीवर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। क्लीवर ने 55 गेंदों में 78 रनों की नाबाद पारी खेली। इस बीच उन्होंने पांच चौके और चार छक्के भी लगाए। विकेटकीपर बल्लेबाज क्लीवर के दो मैचों के बाद 133.87 की स्ट्राइक रेट से 83 रन हो गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले तीसरे कीवी गेंदबाज बने ब्रेसवेल
आयरलैंड की पारी के 14वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए ब्रेसवेल ने कमाल कर दिया। उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क अडायर (27) को शिकार बनाया। अगली दो गेंदों पर उन्होंने क्रमशः बैरी मैकार्थी और क्रैग यंग के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। ब्रेसवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हेट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे कीवी गेंदबाज बन गए हैं। बता दें उनसे पहले टिम साउथी और जैकब ओरम ये कारनामा कर चुके हैं।
उमर गुल से आगे निकले सोढ़ी
तीन विकेट लेने वाले सोढ़ी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21.62 की औसत से 87 विकेट हो गए हैं। उन्होंने उमर गुल (85) और सईद अजमल (85) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने विकेटों के मामले में मुस्तफिजुर रहमान (87) की बराबरी की है।
आयरलैंड ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
आयरलैंड ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे कम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। उनका पिछला न्यूनतम स्कोर 2009 में आया था, जब आयरिश टीम सिर्फ 115 रन ही बना सकी थे। इसके साथ ही आयरलैंड, कीवी टीम द्वारा 100 से नीचे आउट होने वाला छठा देश बन गया है। यह नौवां मौका है, जब न्यूजीलैंड ने विपक्षी टीम को 100 रन से कम पर आउट कर दिया।