टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: भारत को लगे चार झटके, पहले सेशन में रहा न्यूजीलैंड का दबदबा
साउथहैम्पटन में चल रहे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन का पहला सेशन न्यूजीलैंड के नाम रहा। भारत ने पहले 15 ओवर्स के खेल में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। लंच होने तक भारत का स्कोर 211/7 है। रविंद्र जडेजा (15*) और इशांत शर्मा (2*) फिलहाल क्रीज पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन और नील वैगनर ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को दो-दो सफलताएं दिलाई।
दिन के तीसरे ओवर में ही गिरा कोहली का विकेट
भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआत में ही उन्हें विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा। दिन के तीसरे ओवर में ही काइल जेमिसन ने उन्हें पगबाधा आउट किया। जेमिसन की अंदर आती गेंद को कोहली मिस कर गए और गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी। कोहली अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और नवंबर 2019 से चला आ रहा शतक का इंतजार और बढ़ गया है।
जेमिसन ने की घातक गेंदबाजी
कोहली का विकेट गिरने के बाद मैदान में आए ऋषभ पंत ने 19 गेंद बाद चौके के साथ अपना खाता खोला, लेकिन वह अधिक देर तक क्रीज पर बने नहीं रह पाए। जेमिसन की बाहर जाती गेंद पर करारा प्रहार करने के चक्कर में पंत पहली स्लिप में कैच आउट हुए। उन्होंने 22 गेंदों में केवल चार रन बनाए। जेमिसन ने शुरुआत में इतनी शानदार गेंदबाजी की कि उन्होंने पहले चार में से तीन ओवर मेडन फेंके थे।
49 रन बनाकर वैगनर के जाल में फंसे रहाणे
कोहली और पंत के आउट होने के बाद रहाणे ने एक छोर संभालने की कोशिश की और कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए। रहाणे ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के ओवर में चौका लगाया और कुछ मौकों पर दौड़कर तीन रन लिए। पारी के 79वें ओवर में नील वैगनर ने रणनीति के तहत रहाणे का विकेट हासिल किया। उन्होंने शॉर्टलेग पर एक फील्डर लगाकर रहाणे को शॉर्ट गेंद फेंकी और पुल करने के चक्कर में रहाणे (49) कैच हो गए।
पहले सेशन में हुआ 24.2 ओवर्स का खेल
पहले सेशन में 24.2 ओवर्स का खेल हुआ जिसमें भारत ने 65 रन बनाए और चार विकेट भी गंवाए। मैदान गीला होने के कारण मैच आधे घंटे की देरी से शुरु हुआ था और पहले 40 मिनट में भारत ने केवल चार रन बनाए थे।