श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टी-20 से बाहर हुए मिचेल स्टार्क
बीते मंगलवार (07 जून) को कोलम्बो में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के बावजूद मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अंगुली पर चोट लग गई है, जिसके चलते वह दूसरे 08 जून को होने वाले दूसरे टी-20 में नहीं खेल पाएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
चोट के बावजूद स्टार्क ने की पूरी गेंदबाजी
मैच के पहले ओवर के दौरान ही स्टार्क की बाएं हाथ की उंगली (इंडेक्स फिंगर) उनके जूतों से कट गई। इसके बाद मैदान पर ही उनकी उंगली का ट्रीटमेंट किया गया, जिसके चलते वह मैच में पूरे ओवर फेंकने में सफल हुए। स्टार्क ने अपने चार ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। इस बीच उन्होंने सात वाइड गेंदे भी की। Cricket.com.au के मुताबिक कटी उंगली के कारण स्टार्क दूसरा टी-20 नहीं खेल सकेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्टार्क के नाम अब 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.14 की औसत से 63 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में मोहम्मद हफीज (61), रविचंद्रन अश्विन (61) और ट्रेंट बोल्ट (62) को पीछे छोड़ दिया है।
स्टार्क की गैरमौजूदगी में ये हैं ऑस्ट्रेलिया के पास विकल्प
स्टार्क की अनुपस्थिति में झाई रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2022 में श्रीलंका के ही खिलाफ खेला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्वेपसन के रूप में स्पिन गेंदबाजी विकल्प भी मौजूद है। हालांकि, कोलम्बो में कल बारिश हुई थी और परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल हुई हैं। ऐसे में कंगारू टीम तेज गेंदबाज के साथ ही जा सकती है।
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त
शुरुआती टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 128 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने चार जबकि मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (70*) और कप्तान आरोन फिंच (61*) की बदौलत बिना विकेट गंवाए आसानी से लक्ष्य हासिल किया। अब सीरीज का दूसरा मैच 08 जून को और आखिरी टी-20 11 जून को खेला जाएगा।