ICC टेस्ट रैंकिंग: 2016 के बाद से पहली बार टॉप-10 से बाहर हुए विराट कोहली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को नुकसान हुआ है और वह टॉप-10 बल्लेबाजों से बाहर होकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जो रूट ने अपने अब तक की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किए हैं और शीर्ष पर बने हुए हैं। रूट के साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में प्रवेश कर लिया है। टेस्ट रैंकिंग में एक नजर डालते हैं।
रूट शीर्ष पर बरकरार, बेयरस्टो ने लगाई 11 पायदान की छलांग
एजबेस्टन टेस्ट में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जो रूट के अब 923 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध 31 और 142* रनों की पारी खेली थी। दूसरी तरफ बेयरस्टो ने पहली पारी में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 106 रन बनाए और अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए थे। वह 742 रेटिंग अंको के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले, बेयरस्टो 541 रेटिंग अंकों के साथ 47वें स्थान पर मौजूद थे। पिछले चार मैचों में चार शतकों के बाद, वह 2018 के बाद पहली बार टॉप-10 में पहुंचे हैं। उन्होंने ताजी रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाई है।
टॉप-10 से बाहर हुए कोहली, पांचवे स्थान पर पहुंचे पंत
खराब फॉर्म में चल रहे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 और 20 के स्कोर किए थे। वह 2016 के बाद अब पहली बार टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची से बाहर हुए हैं। दूसरी तरफ एजबेस्टन टेस्ट में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत अब पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह बल्लेबाजों में शीर्षं रैंकिंग वाले भारतीय हैं। पंत (801) के अलावा सिर्फ रोहित शर्मा (746) टॉप-10 में मौजूद भारतीय बल्लेबाज हैं। वह इस समय नौवें स्थान पर हैं।
ये हैं टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची
जो रूट (923), मार्नस लाबुशेन (879), स्टीव स्मिथ (826), बाबर आजम (815), ऋषभ पंत (801, केन विलियमसन (786), उस्मान ख्वाजा (779), दिमुथ करुणारत्ने (760), रोहित शर्मा (746) और जॉनी बेयरस्टो (742)
एंडरसन छठे स्थान पर पहुंचे, टॉप-10 में दो भारतीय मौजूद
जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। नाथन लियोन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए थे। वह अब पांच पायदानों की बढ़त के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पैट कमिंस शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के रविचंद्रन अश्विन दूसरे और जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं।