वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, शिखर धवन करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है और शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है।
वहीं अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
टीम पर एक नजर डालते हैं।
आराम
इन सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है।
इस समय चोट का इलाज करा रहे केएल राहुल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
दूसरी तरफ हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दीपक हूडा भी टीम में चुने गए हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और आवेश खान को भी वनडे सीरीज के लिए मौका मिला है।
जानकारी
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
कार्यक्रम
ऐसा है भारत के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम
22 जुलाई को पहला वनडे खेला जाएगा। अन्य दो मैच 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे। पहला टी-20 29 जुलाई को नए ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
अगले दो टी-20 01 और 02 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। आखिरी दो मुकाबले 06 और 07 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
अभी टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा होना बाकी है।
कप्तानी
जुलाई 2021 से आठ खिलाड़ी कर चुके हैं भारत की कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में खेल के तीनों प्रारूपों में कोरोना और वर्कलोड के चलते कई कप्तान बदले हैं।
जुलाई 2021 से विराट कोहली (12), रोहित शर्मा (14), शिखर धवन (6), केएल राहुल (4), ऋषभ पंत (5), हार्दिक पांड्या (2), अजिंक्य रहाणे (1) और जसप्रीत बुमराह (1) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नेतृत्व किया है।
इनमें से धवन इस अवधि (42.80) में सबसे अधिक औसत वाले बल्लेबाज रहे हैं।