Page Loader
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: न्यूजीलैंड की सधी बल्लेबाजी, ऐसा रहा मैच का तीसरा सेशन
अर्धशतक लगाने के बाद कोन्वे

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: न्यूजीलैंड की सधी बल्लेबाजी, ऐसा रहा मैच का तीसरा सेशन

लेखन Neeraj Pandey
Jun 20, 2021
11:02 pm

क्या है खबर?

टेस्ट चैपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। भारत को 217 के स्कोर पर समेटने के बाद कीवी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक केन विलियमसन (12*) क्रीज पर बने हुए हैं। डेवोन कोन्वे (54*) अर्धशतक बनाकर आउट हुए। आइए जानते हैं कैसा रहा तीसरा सेशन।

बल्लेबाजी

चायकाल के बाद भी जारी रही न्यूजीलैंड की अच्छी बल्लेबाजी

चायकाल तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड ने चायकाल के बाद भी लगातार अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी। चायकाल के बाद दस ओवर्स में न्यूजीलैंड ने 21 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। भारत ने चायकाल के बाद पहले दस ओवर्स में बुमराह, शमी, अश्विन और इशांत से गेंदबाजी कराई, लेकिन कोई भी गेंदबाज उन्हें सफलता दिलाने में सफल नहीं हो सका।

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता

चायकाल के बाद से रविचंद्रन अश्विन लगातार कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे और पारी के 35वें ओवर में वह इसमें सफल हो सके। अश्विन की गेंद को ऑफ साइड में उछालकर खेलने के चक्कर में लाथम (30) सीधे विराट कोहली को कैच थमा बैठे। कवर ड्राइव लगाने के चक्कर में गेंद हवा में गई और कोहली ने बिना कोई गलती किए शानदार कैच लपका।

डेवोन कोन्वे

कोन्वे ने लगाया शानदार अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले कोन्वे ने इस मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी की। कोन्वे ने इस मैच में अपने अंदाज के विपरीत धीमी बल्लेबाजी की और अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया। कोन्वे ने 137 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के लिए छह चौके लगाए। वह इस मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

जानकारी

खराब रोशनी के कारण आधा घंटे पहले समाप्त हुआ दिन का खेल

पारी के 49वें ओवर में कोन्वे का विकेट गिरने के बाद खराब रोशनी के कारण खेल को रोका गया था। थोड़ी ही देर बाद दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।