तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराकर जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स
गुयाना में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए अफिफ हुसैन (50) और लिटन दास (49) की पारियों की मदद से 163/5 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरेबियाई टीम ने कप्तान निकोलस पूरन के नाबाद अर्धशतक (74) की मदद से मैच जीत लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
बांग्लादेश ने छह ओवरों के बाद 44 के स्कोर तक अनामुल और शाकिब के विकेट खो दिए। वहीं अफिफ और लिटन की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर पारी को मजबूती दी। अफिफ ने अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 22 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। शीर्षक्रम में काइल मेयर्स ने अर्धशतक लगाया जबकि मध्यक्रम में कप्तान पूरन ने शानदार पारी खेलकर जीत दिला दी।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठे सर्वाधिक रन वाले बांग्लादेशी बने लिटन
पारी की शुरुआत करने आए लिटन ने 41 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। लिटन के 51 टी-20 के बाद 980 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में सब्बीर रहमान (946) को पीछे छोड़ दिया है और वह छठे सर्वाधिक रन वाले बांग्लादेशी हो गए हैं। अफिफ ने 38 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। यह उनका दूसरा अर्धशतक है।
रनों के मामले में ब्रावो से आगे निकले पूरन
लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 39 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में ड्वेन ब्रावो (1,255) को पीछे छोड़ दिया है और वह अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वेस्टइंडीज के छठे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पूरन के अब 1,301 रन हो गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
निकोलस पूरन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा है और टी-20 विश्व कप 2021 के बाद से अब तक सर्वाधिक 564 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह विश्व कप से अब तक 550 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
मेयर्स ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
वेस्टइंडीज से अपना 10वां मैच खेल रहे मेयर्स ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 55 रनों की आक्रामक पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई। मेयर्स के अब 26.75 की औसत से 210 रन हो गए हैं और वह रनों के मामले में ड्वेन स्मिथ (201) से आगे निकल गए हैं।