
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने की मजबूत शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 232/5 का स्कोर बनाया है।
दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स केरी (8*) और कैमरून ग्रीन (20*) फिलहाल क्रीज पर बने हुए हैं।
आइए जानते हैं अब तक कैसा रहा है पहले दिन का खेल।
शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में लगे दो झटके
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लग गए थे। आठ रन के कुल योग पर डेविड वॉर्नर के रूप में मेहमान टीम को पहला झटका लगा था। दो गेंद बाद ही मॉर्नश लाबूशेन भी खाता खोले बिना आउट हो गए थे।
लाबूशेन इस सीरीज में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में वह तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं।
ख्वाजा और स्मिथ
ख्वाजा और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए जोड़े 138 रन
आठ रन के स्कोर पर ही दो विकेट गिर जाने के बाद स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभालने का काम किया। इन दो बल्लेबाजों ने चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने 53.3 ओवर्स की बल्लेबाजी की थी।
तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हुई थी। तीसरे सेशन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के रूप में तीसरा विकेट गंवाया था।
उस्मान ख्वाजा
एक बार फिर शतक से चूके ख्वाजा
पहले टेस्ट की पहली पारी में तीन रनों से अपना शतक चूकने वाले ख्वाजा आज फिर शतक बनाने से चूक गए। 91 के निजी स्कोर पर उन्हें साजिद खान ने अपना शिकार बनाया। ख्वाजा ने अपनी पारी में 219 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।
वर्तमान सीरीज में ख्वाजा चार पारियों में 130.67 की औसत के साथ सबसे अधिक 392 रन बना चुके हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही है पाकिस्तान की गेंदबाजी
दो विकेट के साथ शुरुआत करने के बाद पाकिस्तान को अगले 50 ओवर्स से अधिक के समय तक कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन अंतिम सेशन में तीन विकेट लेकर उन्होंने शानदार वापसी की है। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने दो-दो तो वहीं साजिद ने एक विकेट लिया है।
साजिद ने ही सबसे अधिक 25 ओवर्स की गेंदबाजी भी की है। हसन अली और नौमान अली को कोई विकेट नहीं मिला है।