Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंग्लैंड बनाम भारत: पहले टी-20 मुकाबले का प्रीव्यू

इंग्लैंड बनाम भारत: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Jul 06, 2022
01:51 pm

क्या है खबर?

एजबेस्टन टेस्ट की समाप्ति के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच 07 जुलाई को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से पूरी तरह से उबर चुके हैं और टीम की अगुवाई करेंगे। दूसरी तरफ जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लिश टीम खेलेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

हेड-टू-हेड

घर पर इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी

अब तक दोनों टीमें 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 10 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड नौ मैच जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड की जमीं पर दोनों टीमें छह मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से सिर्फ दो में भारतीय टीम जीती है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने अपने घर पर भारत को चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हराया है।

भारत

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

पहले टी-20 के लिए विराट कोहली समेत एजबेस्टन टेस्ट में खेलने वाले सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, रोहित टीम में वापस लौटेंगे और ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछली सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दीपक हूडा का खेलना निश्चित है। उन्होंने अब तक मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), हूडा, सूर्यकुमार, हार्दिक, कार्तिक, अक्षर, भुवनेश्वर, हर्षल, चहल और आवेश/उमरान।

इंग्लैंड

बटलर की कप्तानी में इस संयोजन के साथ उतर सकता है इंग्लैंड

इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद बटलर को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस समय बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और जेसन रॉय के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अनकैप्ड तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण कर सकते हैं। संभावित एकादश: बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), रॉय, मलान, मोईन, लिविंग्स्टन, कर्रन, विली, ग्लीसन, जॉर्डन, मिल्स और टॉपली।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और जोस बटलर (कप्तान)। बल्लेबाज: दीपक हूडा (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, जेसन रॉय और लियाम लिविंगस्टोन। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या और मोईन अली। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और डेविड विली। यह मुकाबला गुरुवार (07 जुलाई) को साउथैम्प्टन में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगी। इस मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।