विश्व कप 2019: न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप के 28वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड पर हमेशा हावी रही है, लेकिन दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड इस मैच में फेवरेट नज़र आ रही है। 2015 विश्व कप में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो न्यूजीलैंड ने आसानी से मैच जीत लिया था। ऐसे में वेस्टइंडीज उस हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी। दोनों टीमों के आंकड़े।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में वेस्टइंडीज आगे है। दोनों टीमें अब तक 64 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 30 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, तो 27 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। वहीं विश्व कप में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अबतक 7 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें चार मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं, तो तीन मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में स्टीफन फ्लेमिंग ने 33 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,075 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल 21 मैचों में 942 रन है। वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में लारा ने सबसे ज़्यादा 1,225 रन बनाए हैं। विश्व कप में लारा के नाम दो शतक और सात अर्धशतक हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल 31 मैचों में 1,051 रन है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में हरफनमौला खिलाड़ी जैकब ओरम ने 23 मैचों में सबसे ज़्यादा 36 विकेट लिए हैं। साथ ही ट्रेंट बोल्ट के नाम 13 मैचों में 26 विकेट हैं। वहीं टिम साउथी के नाम 17 मैचों में 33 और ट्रेंट के नाम 12 मैचों में 25 विकेट हैं। वेस्टइंडीज के लिए कर्टनी वाल्श ने सबसे ज़्यादा 27 विकेट अपने नाम किए। इस बीच वाल्श ने 20.25 की औसत से बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर क्रिकेट मैदान के आंकड़े
मैनचेस्टर के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर भारत (336/5) ने इसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। यहां अब तक सिर्फ चार बार ही 300 से ज़्यादा रन बने हैं। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल कनाडा के नाम है। कनाडा यहां 1979 में 45 रनों पर सिमट गई थी। मैनचेस्टर में सबसे ज़्यादा रन इंग्लैंड के ग्राहम गूच (10 मैच, 405 रन) ने बनाए हैं। वहीं सबसे ज़्यादा विकेट आर जी विल्स (15) के नाम हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर की पिच गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में हमने देखा कि गेंद पुराना होने के बाद अच्छे से बल्ले पर आ रहा था। ऐसे में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में इस पिच पर गेंद और बल्ले का बेहतरीन कांटेक्स्ट देखने को मिल सकता है। Accuweather वेबसाउट के अनुसार 19 जून को मैनचेस्टर में बादल छाए रहेंगे। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी कर सकती है।