मौत की झूठी अफवाह फैलने के बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने ट्वीट करके बताई सच्चाई
आज दोपहर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एक फेसबुक फैन पेज पर पूर्व क्रिकेटर नॉथन मैकुलम के मौत की खबर आने से सनसनी फैल गई। नॉथन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के भाई हैं। इस फेसबुक पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू ही की थी कि नॉथन ने ट्वीट करके खुद को जिंदा और स्वस्थ बता दिया। नॉथन का ट्वीट आने के बाद फेसबुक पेज ने मांफी मांगते हुए पोस्ट हटा ली है।
नॉथन द्वारा किया गया ट्वीट
क्या है पूरा मामला?
आज दोपहर 12 बजे के करीब, लगभग 25 हजार फॉलोवर्स वाले एक फेसबुक पेज ने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि नॉथन मैकुलम की पत्नी के हवाले से खबर आई है कि नॉथन का निधन हो गया है। लोगों ने तुंरत ही पोस्ट पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी, क्योंकि यह पेज पूरी तरह से न्यूजीलैंड क्रिकेट को समर्पित है। नॉथन ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट के साथ ही अपनी भी ग्रुप फोटो डालते हुए लिखा कि यह खबर झूठी थी।
नॉथन का इंटरनेशनल करियर
सितंबर 2007 में अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले नॉथन ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। टी-20 डेब्यू के लगभग दो साल बाद 2009 में नॉथन को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था। दाएं हाथ के बल्लेबाज नॉथन स्पिन गेंदबाजी भी करते थे और उपयोगी ऑल राउंडर थे। 84 वनडे मैचों में 1,076 रनों के अलावा उनके नाम 63 विकेट भी दर्ज हैं। 63 टी-20 मैचों में 299 रनों के अलावा 58 विकेट भी लिए हैं।
खिलाड़ियों की मौत की अन्य झूठी खबरें
नवंबर 2017 मे पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज़ उमर अकमल की मौत की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। अकमल ने 27 नवंबर, 2017 को ट्वीट करके खुद के जिंदा और बिल्कुल स्वस्थ होने की खबर दी। इसी साल जुलाई में पाकिस्तान के ही पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक के मौत की खबरें भी जंगल के आग की तरह फैल गई थी। बाद में रज्जाक ने एक वीडियो जारी करते हुए इन खबरों को झूठा करार दिया था।