वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने रचा इतिहास, बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने 202 रनों की नाबाद पारी खेल कर इतिहास रच दिया। दरअसल होल्डर टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं। साथ ही टेस्ट में 8 नंबर पर खेलते हुए किसी भी बल्लेबाज़ का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जानिए होल्डर के सभी रिकॉर्ड्स।
ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे कप्तान बनें होल्डर
वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में दोहरा शतक बना कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के साथ-साथ एक मैच में 10 विकेट लेने वाले होल्डर दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं। होल्डर से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए होल्डर ने बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
होल्डर की नाबाद 202 रनों की पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरी सबसे बड़ी पारी बन गई है। आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने की सूची में पहले नंबर पर वसीम अकरम (257 नाबाद) और दूसरे नंबर पर पाक के ही इम्तियाज अहमद (209) हैं। इसके साथ ही टेस्ट में 8 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक बनाने वाले होल्डर दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के
जेसन होल्डर ने अपनी नाबाद 202 रनों की पारी के दौरान 8 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज़ बन गए हैं।
64 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ये कारनामा
पहले टेस्ट मैच में विंडीज़ की दूसरी पारी में होल्डर उस वक्त बल्लेबाज़ी करने आए, जब वेस्टइंडीज़ के 120 रनों पर 6 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज़ शेन डाउरिच के साथ मिलकर 295 रनों की नाबाद साझेदारी कर रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। डाउरिच 116 और होल्डर 202 रन बनाकर नाबाद रहे। दरअसल, 1955 के बाद से टेस्ट में ऐसा पहली बार हुआ जब 7वें और 8वें नंबर के बल्लेबाज़ों ने शतक जड़ा।
जेसन होल्डर की काबिलियत
जेसन होल्डर की इसी काबिलियत को देखते हुए ICC ने 2018 की टेस्ट टीम में उन्हें बतौर ऑलराउंडर 7 नंबर पर जगह दी थी। 36 टेस्ट में होल्डर के नाम 88 विकेट और तीन शतक व एक दोहरे शतक के साथ 1,761 रन हैं।