भारत और न्यूज़ीलैंड में हो सकती है कांटे की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और आंकड़े
2019 क्रिकेट विश्व कप के 18वें मुकाबले में भारत और न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच अबतक कड़ी टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस मैच के काफी रोमांचक होने के आसार हैं। दोनों ही टीमों को अभी तक टूर्नामेंट में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की पुरजोर कोशिश करेंगी। आइये जानते हैं कि आंकड़ो में भारत और न्यूज़ीलैंड में कौन आगे है।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूज़ीलैंड अब तक 106 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 55 मैच भारत ने जीते हैं, तो सिर्फ 45 मैचों में न्यूज़ीलैंड को जीत मिली है। विश्व कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हेड-टू-हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अब तक 7 बार आमने-सामने आईं है, जिसमें तीन मैच भारत ने जीते हैं, तो चार मैचों में न्यूज़ीलैंड को जीत मिली है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में सबसे ज़्यादा 56.95 की औसत से 2,278 रन बनाए हैं। जिसमें छह शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली के नाम विश्व कप में 19 मैचों में 687 रन हैं। न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में स्टीफन फ्लेमिंग ने 33 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,075 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। तीसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल 20 मैचों में 907 रन है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप में भारत के लिए ज़हीर खान ने सबसे ज़्यादा 23 मैचों में 44 विकेट लिए हैं। इस बीच ज़हीर का औसत 20.22 और इकॉनमी रेट 4.47 का रहा है। मोहम्मद शमी के नाम सात मैचों में 17 विकेट हैं। न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में हरफनमौला खिलाड़ी जैकब ओरम ने 23 मैचों में सबसे ज़्यादा 36 विकेट लिए हैं। वहीं टिम साउथी के नाम 17 मैचों में 33 और ट्रेंट के नाम 12 मैचों में 25 विकेट हैं।
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम: मैदान के आंकड़े
नॉटिंघम के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (481/6) ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। नॉटिंघम में लोवेस्ट टीम टोटल साउथ अफ्रीका के नाम है। अफ्रीका 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां 83 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इयोन मोर्गेन ने यहां 14 मैचों में सबसे ज़्यादा 471 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने यहां दो मैचों में 115 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम नॉटिंघम में आठ मैचों में 16 विकेट हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम की पिच वैसे तो बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है। लेकिन इसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान यहां 105 रनों पर सिमट गई थी। 13 जून को भी नॉटिंघम में बादल छाए रहेंगे, ऐसे में शुरुआती ओवरों में पिच पर काफी उछाल देखने को मिल सकती है। साथ ही गेंद स्विंग भी कर सकती है। टॉस जीतने वाली टीम फिर भी बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है, क्योंकि इस मैदान पर बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं।