ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप: ये टीमें जीत सकती हैं इस बार का खिताब

ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप शुरू होने में पांच महीने से भी कम का वक्त रह गया है। 30 मई, 2019 से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 देश खिताब हासिल करने के लिए जंग लड़ेंगे। इसको देखते हुए विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। आज हम आपको ऐसी तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विश्व कप का खिताब हासिल करने की प्रबल दावेदार हैं।
पिछला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था और अब वे उसे डिफेंड करने उतरेंगे। विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों में से टॉ़प चार सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। उसके बाद आखिरी दो टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले 10 वनडे मैचों की बात करें तो भारतीय टीम ने 9 मैचों में जीत प्राप्त की है। विदेशी परिस्थितियों में भी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में वनडे सीरीज़ जीत कर 2019 विश्व कप की दावेदारी में खुद को सबसे ऊपर रखा है। भारतीय टीम इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब को अपने नाम कर सकती है।
ICC 2019 विश्व कप से पहले भारतीय टीम बेहद संतुलित नज़र आ रही है। टीम में जहां विराट, रोहित, धवन और धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ हैं। वहीं बुमराह, भुवनेश्वर, कुलदीप और चहल जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ भी हैं।
पिछले तीन सालों से इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में इंग्लैंड सबसे मज़बूत टीम है। इयोन मॉर्गेन की कप्तानी में टीम ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के पास बेहतरीन ऑलराउंडर्स, शानदार गेंदबाज़ और दिग्गज बल्लेबाज़ मौजूद है, जो किसी भी टीम को आसानी से मात दे सकते हैं। वर्तमान वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड पहले नंबर पर काबिज़ है, जो उसकी शानदार फॉर्म का सबूत है।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय और बेयरस्टो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से किसी भी टीम की गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वहीं टीम के पास बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मोईन अली जैसे शानदार ऑलराउंडर हैं।
कप्तान केन विलियमसन के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड ने पिछले कुछ समय से शानदार क्रिकेट खेला है। न्यूज़ीलैंड ने पिछले विश्व कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई थी। न्यूज़ीलैंड की टीम की खासियत है कि इनका कोई बी बल्लेबाज़ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकता है। वनडे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के हाल के प्रदर्शन को देख कर ऐसा लगता है कि यह टीम इंग्लैंड में अपना पहला विश्व कप जीत सकती है।
न्यूज़ीलैंड के मुख्य खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान विलियमसन, टेलर, लाथम और निकल्स टीम के मुख्य बल्लेबाज़ हैं। वहीं साउथी और बोल्ट के रूप में टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज़ भी हैं। वहीं हरफनमौला खिलाड़ी नीशम और ग्रांडहोम टीम को संतुलित बनाते हैं।