Page Loader
वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए किया टीम का ऐलान, गेल की वापसी

वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए किया टीम का ऐलान, गेल की वापसी

Feb 07, 2019
07:15 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले दो वनडे के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पहले दो वनडे के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल की वापसी हुई है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को पहली बार वेस्टइंडीज़ टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 20 फरवरी को केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

वेस्टइंडीज़ की वनडे टीम में हुई गेल की वापसी

बातचीत

कर्टनी ब्राउन ने कहा वनडे सीरीज़ विश्व कप की तैयारी के लिए बेहतरीन मौका

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने कहा, "पांच मैचों की वनडे सीरीज़ आगामी ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिए बेहतरीन मौका है।" आगे उन्होंने कहा, "अनुभवी बल्लेबाज़ मार्लन सैमुलस अपने घुटनों के इलाज के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन वह विश्व कप प्लान का हिस्सा हैं।" आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

जानकारी

पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को मिला मौका

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। उन्होंने अब तक लगभग 152 के स्ट्राइक रेट से 8 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 148 रन बनाएं हैं। जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 53 है।

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम

विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल की हुई वापसी

वनडे क्रिकेट में 39 वर्षीय क्रिस गेल का करियर शानदार रहा है। वनडे में वेस्टइंडीज़ के सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में गेल दूसरे नंबर पर हैं। 284 मैचों में गेल के नाम 9,727 रन दर्ज हैं। वहीं गेल ने वनडे में 165 विकेट भी लिए हैं। सलामी बल्लेबाज़ गेल के नाम इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज्यादा 23 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं वनडे में 200+ रन बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के इकलौते बल्लेबाज़ हैं।

जानकारी

पहले दो वनडे के लिए वेस्टइंडीज़ टीम

वेस्टइंडीज़ टीम- क्रिस गेल, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर (कैप्टन), शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, एविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, केमर रोच, देवेंद्र बिशू, डैरेन ब्रावो, फेबियन एलेन और ओशेन थॉमस।