ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में हो सकती है कांटे की टक्कर, जानिए दोनों टीमों के आंकड़े
2019 क्रिकेट विश्व कप का 17वां मुकाबले में पांच बार की विश्व चैंपियन के सामने होगी पाकिस्तान। विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच अब तक कड़ी टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस मैच के काफी रोमांचक होने के आसार हैं। ऑस्ट्रेलिया को उसके पिछले मैच में भारत के खिलाफ जहां हार मिली थी। वहीं पाकिस्तान का पिछला मैच बारिश में धुल गया था। आइये जानते हैं कि आंकड़ो में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में कौन आगे है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में ये दोनों टीमें कुल 103 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 67 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, तो सिर्फ 32 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हेड-टू-हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अब तक 9 बार आमने-सामने आईं है, जिसमें पांच मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, तो चार मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा रन रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं। पोंटिंग के नाम 46 मैचों में 1,743 रन हैं। जिसमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। स्टीव स्मिथ के नाम विश्व कप के 17 मैचों में 615 रन हैं। पाकिस्तान के लिए विश्व कप में जावेद मियांदाद ने 33 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,083 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। मोहम्मद हफीज़ के नाम 12 मैचों में 330 रन हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने 39 मैचों में सबसे ज़्यादा 71 विकेट लिए हैं। मैक्ग्रा के ही नाम विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मिचेल स्टार्क के नाम 11 मैचों में 29 विकेट हैं। जिसमें स्टार्क ने दो बार एक पारी में पांच से ज़्यादा विकेट लिए हैं। वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए विश्व कप में सबसे ज़्यादा (55) विकेट लिए हैं। वहाब रियाज़ के नाम 14 मैचों में 27 विकेट हैं।
द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड: टॉनटन मैदान के आंकड़े
टॉनटन के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर भारत (373/6) ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल अफगानिस्तान के नाम है। अफगानिस्तान इसी विश्व कप में यहां 172 रनों पर ऑलआउट हुई थी। सौरव गांगुली ने इसी ग्राउंड पर एक मैच में 183 रन बनाए थे। इस मैदान पर अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज़ ही शतक बना पाए हैं। इसी मैदान पर जेम्स नीशम ने 2019 विश्व कप में पांच विकेट लिए थे।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉनटन की पिच गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में इस पिच पर हरी घास देखने को मिलेगी। इसका मतलब कि तेज़ गेंदबाज़ों को यहां स्विंग मिलेगी। टॉनटन की पिच को देखने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने नाराज़गी जाहिर की थी। क्योंकि पाकिस्तान विश्व कप के अपने पहले मैच में तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार पिच पर 105 रनों पर ऑलआउट हो गया था।