
विश्व कप 2019: अब तक के मैचों के आधार पर टीमों की स्पिन गेंदबाज़ी की रेटिंग
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप में अब तक तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की टॉप-10 सूची में सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज़ है।
लेकिन विपरीत कंडीशंस में भी कुछ स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।
आज हम आपको विश्व कप में अब तक के मैचों के आधार पर रेटिंग द्वारा बताते हैं कि किस टीम के स्पिन गेंदबाज़ों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।
9/10 & 9/10
भारत और साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
2019 विश्व कप में अब तक इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार पिच भारत और साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिल कर तीन मैचों में 9 विकेट लिए हैं।
वहीं साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने छह मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए हैं।
दोनों टीमों के स्पिनर्स के प्रदर्शन को देखते हुए हमने इन्हें 10 में 9 की रेटिंग दी है।
8/10 & 7/10
इंग्लैंड और बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज़
इंग्लैंड ने ज़्यादातर मैचों में आदिल रशीद और मोईन अली को एक साथ खिलाया है। साथ ही टूर्नामेंट में जो रूट को भी गेंदबाज़ी का मौका दिया है।
इंग्लैंड के स्पिनर्स ने टूर्नामेंट में अब तक 11 विकेट लिए हैं। हमने उन्हें 10 में 8 की रेटिंग दी है।
बांग्लादेश के स्पिनर्स ने अब तक 12 विकेट अपने नाम किए हैं। शाकिब, मेंहदी हसन और मुसद्दक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने उन्हें 10 में 7 की रेटिंग दी है।
5/10 & 4/10
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज़
अफगानिस्तान के स्पिनर्स राशिद खान, मुजीब और नबी ने अब तक विश्व कप में आठ विकेट लिए हैं। हमने अफगानिस्तान के स्पिनर्स की गेंदबाज़ी को देखते हुए उन्हें 10 में 5 की रेटिंग दी है।
पाकिस्तान के स्पिनर्स इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने विश्व कप में काफी खराब प्रदर्शन किया है। इनके स्पिनर्स मिलकर अब तक पांच विकेट ही ले पाए हैं। इसलिए हमने इन्हें 10 में से 4 की रेटिंग दी है।
4/10 & 3/10
ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज़
ऑस्ट्रेलिया के लिए ज़ेम्पा और फिंच ने बतौर स्पिनर्स अब तक 6 विकेट लिए हैं। हमने इन्हें 10 में से 4 की रेटिंग दी है।
श्रीलंका के स्पिनर्स का भी अब तक औसत प्रदर्शन रहा है। श्रीलंका के स्पिनर्स अब तक सिर्फ दो विकेट लेने में ही सफल हुए हैं। हमने उन्हें 10 में 3 की रेटिंग दी है।
न्यूजीलैंड के लिए स्पिनर्स ने सिर्फ तीन विकेट लिए हैं। हमने उन्हें 10 में 3 की रेटिग दी है।
जानकारी
वेस्टइंडीज के स्पिनर्स को मिलती है 2 रेटिंग
वेस्टइंडीज ने कुछ ही मैचों में अब तक ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स को अंतिम 11 में जगह दी है। बाकी उन्होंने गेल से स्पिन कराई है। उनके स्पिनर्स ने कोई विकेट नहीं लिया है। इसलिए हमने उन्हें 10 में से 2 की रेटिंग दी है।