न्यूज़ीलैंड में रोहित और कोहली से बेहतर साबित हो सकते हैं धोनी, जानिए क्या हैं आंकड़े

भारत और नयूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। क्रिकेट पंडित इस सीरीज़ को कोहली बनाम विलियमसन का मुकाबला मान रहे हैं, तो वहीं कुछ क्रिकेट फैंस रोहित और कोहली पर भारत के सीरीज़ जीतने का दांव लगा रहे हैं। इन सब से अलग हम आपको बताते हैं कि कैसे धोनी अकेले दम पर भारत को वनडे सीरीज़ में जीत दिला सकते हैं। एक नज़र डालते हैं आंकड़ो पर।
न्यूज़ीलैंड में मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एम एस धोनी का वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। धोनी न्यूज़ीलैंड में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार वनडे औसत वाले बल्लेबाज़ हैं। भारत के पिछले न्यूज़ीलैंड दौरे में वनडे सीरीज़ में धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा था। धोनी ने पांच मैचों की उस सीरीज़ में 68 की शानदार औसत से 272 रन बनाएं थे। इस साल अबतक धोनी ने भारत के लिए 193 की औसत से रन बनाएं हैं।
एम एस धोनी ने न्यूज़ीलैंड में खेले 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में 76 की औसत से 456 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही तीन बार वह नाबाद रहे हैं। न्यूजीलैंड में सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ी औसत के मामले में धोनी के बाद मौजूदा भारतीय बल्लेबाज़ों में विराट और रोहित का नंबर आता है। विराट ने न्यूजीलैंड में 58.20 की औसत से रन बनाए हैं जबकि रोहित का औसत वहां 37.60 का रहा है।
न्यूज़ीलैंड में वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में धोनी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। धोनी अभी न्यूज़ीलैंड में वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।न्यूज़ीलैंड में धोनी के नाम 10 मैचों में 456 रन हैं। इस सूची में नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर (18 मैचों में 652 रन) और दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (12 मैचों में 598 रन) हैं।
भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में सहवाग 6 शतकों के साथ नंबर एक पर हैं। ऐसे में 2 शतक लगाकर कोहली यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में सहवाग से चार रन ही पीछे हैं। कोहली के नाम वनडे की 19 पारियों में 1,154 रन हैं। इस सूची में नंबर एक पर सचिन (1,750 रन) हैं।
भारत ने न्यूज़ीलैंड में उसके घर में अबतक 34 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 10 में जीत और 21 में हार मिली है। भारत ने पिछली बार 2013-14 में न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था, जहां उसे वनडे सीरीज़ में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरे से पहले 2009 में धोनी न्यूज़ीलैंड से उसके घर में सीरीज़ जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे। उस सीरीज़ को भारत ने 1-3 से जीता था।