भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: यहां जाने न्यूज़ीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल, कब और कहां देखें मैच

भारत के न्यूज़ीलैंड दौरे का आगाज़ 23 जनवरी से होगा। दोनों टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। वनडे सीरीज़ का पहला मैच 23 जनवरी को मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा। इस दौरे में दिलचस्प बात यह है कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच देखने के लिए आपको सुबह 3 बजे उठने की ज़रूरत नहीं है। न्यूज़ीलैंड ने भारतीय समय को ध्यान में रख कर प्रसारण के समय को निर्धारित किया है।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। पहला वनडे 23 जनवरी को नेपियर, दूसरा वनडे 26 जनवरी को बे ओवल, तीसरा वनडे 28 जनवरी बे ओवल, चौथा वनडे 31 जनवरी हैमिलटन और पांचवा वनडे 3 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। न्यूज़ीलैंड में मैच की टाइमिंग्स सीरीज़ में बोरियत का काम करती थी, लेकिन इस सीरीज़ में ऐसा नहीं होने वाला है। इस सीरीज़ के सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 07:30 बजे प्रसारित होंगे।
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ के बाद 6 फरवरी, 2019 से तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी। टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 6 फरवरी को वेलिंग्टन में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑक्लैण्ड में खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज़ का तीसरा मैच 10 फरवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज़ का पहला और तीसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे प्रसारित होगा। वहीं दूसरा टी-20 मैच सुबह 11:30 बजे प्रसारित होगा।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज़ को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक हॉटस्टार पर इस सीरीज़ को देख सकते हैं।
भारतीय वनडे टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर), केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार। भारतीय टी-20 टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (रिज़र्व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, शुभमन गिल, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल और भुवनेश्वर कुमार।
न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कॉलिन ग्रांडहोम, लॉकी फरगुसन, मैट हेनरी, हेनरी निकल्स, मिशेल सैंट्नर, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर और टिम साउथी।