IPL 2019: ये बल्लेबाज़ बन सकते हैं ऑरेंज कैप विजेता
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 29 मार्च, 2019 से होगा। IPL 2019 का खिताब हासिल करने के लिए टीम मालिकों ने 18 दिसंबर को नीलामी में मोटी-मोटी रकम देकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदा है। IPL के पूरे इतिहास पर नज़र डाले तो बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम रोल अदा किया है। आइये जानते हैं, IPL के 12वें सीज़न में कौन से बल्लेबाज़ ऑरेंज कैप विजेता बन सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन
IPL के 12वें सीज़न में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अपनी पुरानी टीम दिल्ली में वापसी की है। IPL 2019 में टीम प्रबंधन धवन को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान भी बना सकता है। धवन ने बीते साल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में शानदार बल्लेबाज़ी की है। 2018 में धवन ने सबसे ज़्यादा 18 टी-20 मैचों में 40.52 की औसत से 689 रन बनाएं हैं। IPL के 12वें सीज़न में धवन अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए ऑरेंज कैप हासिल करना चाहेंगे।
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत
2018 में टी-20 क्रिकेट में 41.68 की औसत से 1209 रन बनाने वाले ऋषभ पंत IPL के 12वें सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। IPL के पिछले सीज़न में 173.60 के स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाने वाले पंत IPL के इस सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। सैयद मुशताक अली ट्राफी (2018) में 32 गेंदों में बनाया गया पंत का शतक कौन भूल सकता है।
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
न्यूज़ीलैंड के कप्तान विलियमसन ने IPL के पिछले सीज़न में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। विलियमसन ने IPL के पिछले सीज़न में हैदराबाद की कप्तानी करते हुए सबसे ज़्यादा 735 रन बनाएं थे। IPL के इस सीज़न में डेविड वार्नर की वापसी से विलियमसन को अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देने का और मौका मिलेगा। विलियमसन ने बीते साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज़ी की है और वह अपनी इसी फॉर्म को IPL में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
रन मशीन 'किंग कोहली'
IPL के पिछले सीज़न में 14 मैचों में 530 रन बनाने वाले कोहली IPL के 12वें सीज़न में ऑरेंज कैप विजेता बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। IPL के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के ही नाम है। IPL 2016 में कोहली ने 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। कोहली की मौजूदा फॉर्म को देख कर ऐसा लग रहा है कि वह IPL के 12वें सीज़न में कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल
राहुल के लिए IPL का पिछला सीज़न शानदार रहा था। IPL 2018 में राहुल ने 14 मैचों में 659 रन बनाएं थे। राहुल ने IPL के पिछले सीज़न में इस लीग का सबसे तेज़ अर्धशतक बनाया था। 2018 में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। IPL के 12वें सीज़न में राहुल अपनी इसी फार्म को बरकरार रखते हुए ऑरेंज कैप हासिल करना चाहेंगे। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं।