मां के निधन के बाद भी खेला वेस्टइंडीज़ का ये गेंदबाज़, दिलाई ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत
वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज़ ने 2-0 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ कीमर रोच ने मैच में कुल 8 विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला। बता दें कि पिछले 10 सालों में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज़ की ये पहली टेस्ट सीरीज़ जीत है।
मां के निधन के बाद भी खेला वेस्टइंडीज़ का ये तेज़ गेंदबाज़
वेस्टइंडीज़ टीम के तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसफ मां के निधन के बावजूद दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन मैदान में उतरे। अल्ज़ारी की मां शेरॉन का शनिवार सुबह निधन हो गया था। टीम के साथी खिलाड़ियों ने अल्ज़ारी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। अल्ज़ारी की इस खेल स्प्रिट को देखते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। अल्ज़ारी ने मैच में कुल चार विकेट लिए। जिसमें 2 विकेट तीसरे दिन लिए थे।
ब्रावो ने टेस्ट में तीसरी सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी खेली
वेस्टइंडीज़ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ब्रावो ने समय के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट की सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी खेली। ब्रावो ने 342 मिनट में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी 211 मिनट में सिमट गई।
तेज़ गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच में तेज़ गेंदबाज़ रोच ने 8, कप्तान होल्डर ने 5 विकेट लिए। वहीं अल्ज़ारी जोसफ और शेनन गबरील ने 4-4 इंग्लिश बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। वेस्टइंडीज़ की घातक गेंदबाज़ी के आगे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने तीसरे दिन ही सरेंडर कर दिया और वेस्टइंडीज़ ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।
इस तरह वेस्टइंडीज़ को मिली जीत
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 187 रन बनाएं थे। इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने पहली अपनी पहली पारी में 306 रन बनाकर 119 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका औऱ पूरी टीम 132 रनों पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को दूसरी पारी में 14 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे वेस्टइंडीज़ ने बिना विकेट गवाए हासिल कर लिया।