
धवन के बिना न्यूज़ीलैंड का सामना करेगी भारतीय टीम, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप का 18वां मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बृहस्पतिवार, 13 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे से नॉटिंग्घम में खेला जाएगा।
न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप के आगाज़ से पहले वॉर्म-अप मैच में भारत को बुरी तरह से हराया था। ऐसे में वह पोज़िटिव माइंडसेट के साथ इस मैच में भारत का सामना करेंगे।
भारत के लिए इस मैच में शिखर धवन उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन फिर भी टीम न्यूज़ीलैंड को कड़ी टक्कर दे सकती है।
जानकारी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन
विश्व कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हेड-टू-हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अब तक 7 बार आमने-सामने आईं है, जिसमें तीन मैच भारत ने जीते हैं, तो चार मैचों में न्यूज़ीलैंड को जीत मिली है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन की जगह दिनेश कार्तिक को मिल सकता है मौका
शिखर धवन अंगूठे में चोट के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है।
केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर विराट कोहली और चार नंबर पर एम एस धोनी खेल सकते हैं।
इसके बाद कार्तिक, जाधव और पंड्या फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी में कुलदीप और चहल के साथ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह एक्शन में दिख सकते हैं।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन
एक बदलाव के साथ उतर सकती है न्यूज़ीलैंड की टीम
न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में कॉलिन मुनरो की जगह हेनरी निकल्स पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
ऐसे में हेनरी निकल्स, मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन टॉप तीन में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशम और कॉलिन डिग्रांडहोम के ज़िम्मे हो सकती है।
गेंदबाज़ी में ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर के साथ तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत और न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), एम एस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- हेनरी निकल्स, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डिग्रांडहोम, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।
Dream XI
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- एम एस धोनी और टॉम लाथम।
बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन (उप-कप्तान)।
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या।
गेंदबाज़- युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बोल्ट।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।