करियर के आखिरी पड़ाव पर मलिंगा को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, बने श्रीलंका के कप्तान
श्रीलंका के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मलिंगा को आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए चयन समिति ने वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को उप कप्तानी सौंपी गई है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में श्रीलंकाई टीम के खराब प्रदर्शन के बाद चयन समिति ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि दोनों देशो के बीच 15 दिसंबर से दो टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जाएगी।
श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर दी जानकारी
लंबे समय के बाद मलिंगा ने की है वापसी
लसिथ मलिंगा करीब पिछले एक साल से अपनी खराब फिटनेस को लेकर श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे थे। इसी साल सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी। मलिंगा के साथ-साथ दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ की भी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। श्रीलंकाई टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखकर चयन समिति ने विश्व कप 2019 से पहले मज़बूत टीम बनाने के लिए इस तरह के फैसले लिए हैं।
संगाकारा और महेला जयवर्धने ने जताई थी चिंता
दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इन दोनों बल्लेबाज़ों के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भी श्रीलंकाई टीम पर हावी नज़र आती हैं। ऐसे में इन दोनों महान बल्लेबाज़ों ने श्रीलंका के मौजूदा प्रदर्शन पर चिंता भी जताई है और अब ये दोनों लंका की टीम को मज़बूत बनाने में योगदान दे रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे और टी-20 टीम
श्रीलंका की वनडे और टी-20 टीम : लासिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दानुष्का गुणातिलका, कुशल परेरा, दिनेश चंदीमल, असेला गुणारत्ने, कुशल मेंडिस, धनंजय, डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, लक्षण सांदकन, सिकुगे प्रसन्ना, दुष्मंता चमीरा, कासुन रजिथा, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा.