
IPL: लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर को बनाया अपना हेडकोच
क्या है खबर?
बीते कई दिनों से लगातार रिपोर्ट्स आ रही थीं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ने वाली लखनऊ की नई फ्रेंचाइजी एंडी फ्लावर को अपना हेडकोच बना सकती है। अब इन रिपोर्ट्स पर मुहर लग चुकी है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ ने फ्लावर को अपना हेडकोच बनाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक नई फ्रेंचाइजियों पर किसी प्रकार की घोषणा नहीं करने की पाबंदी लगा रखी थी।
बयान
खिलाड़ी और कोच के रूप में शानदार छाप छोड़ चुके हैं एंडी- गोयंका
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि लखनऊ की टीम केएल राहुल को साइन करने वाली है। राहुल और फ्लावर पहले पंजाब किंग्स (PBKS) में साथ काम कर चुके हैं और उन्हें नई फ्रेंचाइजी में साथ काम करने में आसानी होगी।
टीम के मालिक संजीव गोयंका ने कहा, "एक खिलाड़ी और कोच के रूप में एंडी ने क्रिकेट पर शानदार छाप छोड़ी है। हम उनके प्रोफेशनल रवैये का सम्मान करते हैं।"
अन्य कोच
किर्स्टन और बेलिस से भी किया था फ्रेंचाइजी ने संपर्क
IPL में बल्लेबाजी कोच के अलावा हेडकोच की भूमिका भी निभा चुके गैरी किर्स्टन से भी लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने संपर्क किया था। भारत को 2011 क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले किर्स्टन से फ्रेंचाइजी की बात नहीं बन पाई है। इसके अलावा हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कोचिंग छोड़ने ट्रेवर बेलिस भी लखनऊ के संपर्क में थे, लेकिन वह भी फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
संजीव गोयंका की RPSG ग्रुप IPL टीम हासिल करने के लिए बेताब थी और उन्होंने अक्टूबर में 7,090 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए लखनऊ की टीम हासिल की थी।
प्रतिक्रिया
IPL फ्रेंचाइजी की अगुवाई करना सम्मान की बात- फ्लावर
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए फ्लावर ने कहा कि वह इस मौके के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी को धन्यवाद कहना चाहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "1993 में भारत के अपने पहले दौरे से लेकर अब तक मैंने भारत में खेलने और कोचिंग देने का लुत्फ लिया है। IPL में लखनऊ फ्रेंचाइजी की अगुवाई करना सम्मान की बात होगी। नए साल पर मैं उत्तर प्रदेश में टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टॉफ से मिलने के लिए बेताब हूं।"
अहमदाबाद
अहमदाबाद की टीम को अभी नहीं मिली है क्लिएरेंस
BCCI ने नई टीमों को अनुमति नहीं मिलने तक नए खिलाड़ी साइन करने या उनके बारे में घोषणा नहीं करने की सलाह दी थी। अहमदाबाद की दूसरी नई टीम को अब तक बोर्ड की ओर से क्लिएरेंस नहीं मिली है।
दोनों नई टीमों को 25 दिसंबर तक अधिकतम तीन-तीन खिलाड़ी साइन करने का मौका दिया गया था, लेकिन अब इस डेडलाइन को आगे बढ़ाना पड़ेगा। दरअसल अब तक अहमदाबाद की टीम को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है।