
टी-20 विश्व कप: घोषित हुई 15 सदस्यीय भारतीय टीम, धोनी होंगे टीम के मेंटोर
क्या है खबर?
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सभी देशों को टीम घोषित करने के लिए 10 सितंबर तक का समय दिया है।
इससे पहले ICC ने पिछले महीने साफ किया था कि टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों और आठ सपोर्ट स्टॉफ का दल लाया जा सकेगा। रिजर्व खिलाड़ियों का खर्च बोर्ड्स खुद वहन करेंगे।
जानकारी
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।
धवन और चहल
इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह
हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को टी-20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि अब 35 साल के धवन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो चुका है।
दूसरी ओर पिछले कुछ सालों से लगातार लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में टीम की पहली पसंद रहने वाले युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
जानकारी
मेंटोर के रूप में टीम से जुड़ेंगे धोनी
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले और अब तक भारत द्वारा जीते गए एकमात्र टी-20 विश्व कप खिताब के दौरान कप्तान रहने वाले एमएस धोनी टूर्नामेंट के दौरान टीम के साथ मेंटोर के रूप में जुड़ेंगे।
रविचंद्रन अश्विन
चार साल बाद टी-20 टीम में लौटे अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए लगातार खेलने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जुलाई 2017 के बाद पहली बार टी-20 टीम में वापसी हुई है। अश्विन ने भारत के लिए 46 टी-20 मैचों में 52 विकेट लिए हैं।
2010 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद से अश्विन ने एक भी टी-20 विश्व कप मिस नहीं किया है और यह लगातार उनका चौथा टी-20 विश्व कप होगा।
अन्य देश
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी घोषित कर चुकी हैं अपनी टीम
न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अपनी टीम घोषित की थी। उन्होंने 09 अगस्त को ही 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी थी। 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम घोषित की थी। हाल ही में पाकिस्तान ने बीते सोमवार को अपनी टीम घोषित की थी।
सभी टीमों ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने अनकैप्ड जोश इंग्लिश को टीम में तो वहीं पाकिस्तान ने शाहनवाज दहानी को रिजर्व के तौर पर मौका दिया है।
कार्यक्रम
17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से राउंड-1 के मैचों के साथ होगी। आठ टीमों के बीच 22 अक्टूबर तक मैच होंगे और इनमें से दो टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। सुपर-12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी जिसमें ग्रुप-1 के मैच 06 नवंबर और ग्रुप-2 के मैच 08 नवंबर तक खेले जाएंगे।
पहला सेमीफाइनल 10 और दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।