
IPL: एंडी फ्लावर ने छोड़ा पंजाब किंग्स, सनराइजर्स के कोच नहीं होंगे ट्रेवर बेलिस
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरु होने से पहले ही पंजाब किंग्स (PBKS) को लगातार झटके लग रहे हैं। कप्तान केएल राहुल के रिलीज होने के बाद अब टीम के असिस्टेंट कोच एंडी फ्लावर ने भी अपना पद छोड़ दिया है।
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को भी एक झटका लगा है। उनके हेडकोच ट्रेवर बेलिस ने भी अपना पद छोड़ दिया है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
SRH
SRH को है नए कोच की तलाश
SRH मैनेजमेंट ने भी साफ कर दिया है कि उन्हें नए कोच की तलाश है क्योंकि बेलिस ने उनका साथ छोड़ दिया है। 2019 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने के तुरंत बाद ही बेलिस ने SRH ज्वाइन किया था।
हालांकि, इस टीम के साथ वह काफी सफल नहीं हो पाए। 2020 में तो टीम तीसरे स्थान पर रही थी, लेकिन 2021 में टीम आखिरी स्थान पर थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बेलिस IPL में भी काफी सफल रहे हैं। उन्होंने 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था। बेलिस के टीम छोड़ने के बाद से KKR अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है।
बयान
अन्य मौके तलाशना चाहते थे एंडी- नेस वाडिया
PBKS के सह-मालिक नेस वाडिया ने क्रिकबज को बताया, "यह सही है कि एंडी ने पंजाब किंग्स छोड़ दिया है। वह अन्य मौकों की तलाश में थे और हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं।"
वाडिया ने यह साफ किया है कि भले ही फ्लावर ने PBKS छोड़ दिया है, लेकिन वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में उनकी टीम सेंट लूसिया जूक्स के कोच की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियन टीम के रडार पर भी हैं बेलिस
इंग्लैंड को एशेज और विश्व कप जिताने वाले मशहूर कोच बेलिस ऑस्ट्रेलिया के कोच बनने के फेवरिट माने जा रहे थे। हालांकि, टी-20 विश्व कप जीतने के बाद जस्टिन लैंगर का कार्यकाल निश्चित रूप से कुछ समय के लिए बढ़ जाएगा।
ऐसा बताया जा रहा है कि 58 वर्षीय बेलिस अभी भी ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट के रडार पर हैं और नए कोच की तलाश के समय उनसे संपर्क जरूर किया जाएगा।