Page Loader
साल 2020 में टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा रहा प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

साल 2020 में टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा रहा प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Dec 09, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

08 दिसंबर, 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने इस साल का अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। भारत ने टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है और इस साल का अंत 11 टी-20 में से केवल एक हार के साथ किया है। भारत के लिए यह साल टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा रहा और कई युवा खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है। आइए जानें कौन रहे 2020 में भारत के बेस्ट टी-20 खिलाड़ी।

केएल राहुल

राहुल ने बनाए भारत के लिए सबसे अधिक रन

केएल राहुल इस साल टी-20 में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 404 रन बनाए हैं। राहुल ने इस साल भारत के लिए सबसे अधिक चार टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाए। उन्होंने ही इस साल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक 34 चौके और 13 छक्के भी लगाए हैं।

कोहली और रोहित

ऐसा रहा कोहली और रोहित का प्रदर्शन

ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस साल केवल चार टी-20 इंटरनेशनल ही खेल सके जिसमें उन्होंने लगभग 47 की औसत के साथ 140 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 10 मैचों की नौ पारियों में 295 रन बनाए हैं और टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित ने जहां दो अर्धशतक लगाए तो वहीं कोहली इस साल केवल एक ही अर्धशतक लगा सके।

सबसे अधिक विकेट

शार्दुल ठाकुर ने लिए सबसे अधिक विकेट

शार्दुल ठाकुर ने इस साल 10 मैचों की नौ पारियों में सबसे अधिक 15 विकेट चटकाए। हालांकि, उनकी इकॉनमी नौ से अधिक की रही। जसप्रीत बुमराह ने आठ मैचों की सात पारियों में आठ विकेट हासिल किए और 6.38 की इकॉनमी से ही रन खर्च किए। मोहम्मद शमी इस साल केवल चार टी-20 ही खेल सके जिसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किए। स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल ने सात विकेट चटकाए।

संजू सैमसन

सैमसन ने इस साल लगातार किया निराश

संजू सैमसन को इस साल छह मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने लगातार मैनेजमेंट को निराश किया। उन्होंने छह पारियों में 10.66 की औसत के साथ केवल 64 रन बनाए। सैमसन का इस साल सर्वोच्च स्कोर 23 का रहा। श्रेयस अय्यर ने इस साल 10 मैचों में 203 रन बनाए हैं और टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर रखी है। शिवम दुबे (11.33) सबसे खराब इकॉनमी रखने वाले खिलाड़ी रहे हैं।