
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को फोन कर रखा जेलेंस्की के साथ बैठक का प्रस्ताव, जानिए योजना
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के तहत पूर्ण युद्ध विराम कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं। सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक और व्हाइट हाउस में यूरोपीय नेताओं के साथ सामूहिक बैठक के बाद उन्होंने तत्काल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुतिन से जेलेंस्की के साथ आमने-सामने की बैठक करने का प्रस्ताव रख दिया, जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
खुलासा
ट्रंप ने खुद किया पुतिन से बात करने का खुलासा
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पुतिन से फोन पर बात किए जाने का खुलासा किया। उन्होंने लिखा, 'जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक के बाद मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और उन्हें जेलेंस्की के साथ आमने-सामने की बैठक करने का प्रस्ताव रख दिया।' उन्होंने लिखा, 'पुतिन ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया है। ऐसे में मैने राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की के बीच एक निश्चित स्थान पर बैठक की तैयारियां शुरू कर दी है।'
योजना
पुतिन-जेलेंस्की की बैठक के बाद होगी त्रिपक्षीय बैठक
ट्रंप ने आगे लिखा, 'रूसी राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की के बाद हम एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रूस और यूक्रेन के साथ मिलकर व्यवस्था पर काम कर रहे हैं। यह लगभग 4 वर्षों से चल रहे युद्ध के लिए एक बहुत अच्छा कदम है।' उन्होंने लिखा, 'त्रिपक्षीय बैठक होने के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त होने की उचित संभावना रहेगी।'
चर्चा
ट्रंप और पुतिन के बीच 40 मिनट तक हुई बातचीत
क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने अलास्का शिखर सम्मेलन के दौरान आतिथ्य और प्रगति के लिए ट्रंप को धन्यवाद भी दिया है। रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार, क्रेमलिन के एक सहयोगी ने पुष्टि की कि दोनों नेताओं के बीच 40 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच सीधी बातचीत जारी रखने का समर्थन किया। उन्होंने यूक्रेन संकट और अन्य गंभीर वैश्विक मुद्दों पर निकट संपर्क बनाए रखने पर भी सहमति जताई है।
बैठक
ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं के साथ की उच्च स्तरीय वार्ता
इससे पहले ट्रंप और प्रमुख यूरोपीय राष्ट्राध्यक्षों के बीच बैठक हुई। इसमें फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और NATO महासचिव मार्क रूट शामिल थे। नेताओं ने समन्वित यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की, जिसमें ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अमेरिका यूरोपीय भागीदारों के साथ समर्थन जुटाने में केंद्रीय भूमिका निभाएगा।
गारंटी
यूक्रेन ने की सुरक्षा की गारंटी की मांग
ट्रंप के साथ शांति समझौते को लेकर हुई बैठक में जेलेंस्की ने सुरक्षा की गारंटी पर कहा कि यूक्रेन को सबसे पहले एक मजबूत सेना चाहिए, जिसमें हथियार, लोग, प्रशिक्षण और खुफिया जानकारी शामिल हो। उन्होंने आगे कहा कि यह सब बड़े देशों जैसे अमेरिका और अन्य सहयोगियों पर निर्भर करेगा। वहीं ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर अमेरिका और उसके NATO सहयोगियों के बीच चर्चा जारी है। वह यूक्रेन को बहुत अच्छी सुरक्षा देंगे।
पेशकश
यूक्रेन ने की 83.5 लाख करोड़ रुपये के हथियार सौदे की पेशकश
इधर, जेलेंस्की ने यह भी कहा कि अगर यूक्रेन का रूस से शांति समझौता हो जाता है, तो अमेरिकी सुरक्षा गारंटी पाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक बड़ा हथियार सौदा करेंगे। यूक्रेन ने अमेरिकी हथियारों के लिए 83.50 लाख करोड़ रुपये (100 अरब डॉलर) के रक्षा पैकेज का प्रस्ताव रखा है, जिसका वित्तपोषण यूरोप करेगा। साथ ही वाशिंगटन यूक्रेनी कंपनियों के साथ ड्रोन उत्पादन के लिए 41.75 लाख करोड़ रुपये (50 अरब डॉलर) का समझौता भी करेंगे।